Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर कोर्ट में सुनावई जारी है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम की सुनवाई के दौरान कुछ इनपुट सामने निकल कर सामने आए हैं.


कोर्ट ने कही ये बड़ी बातें


सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि आप हाई प्रोफाइल नामों का जिक्र करने से परहेज करे. कोर्ट ने ED से कहा कि हम आपको अपनी बहस पूरी करने के लिए नहीं कह रहे है, लेकिन आपको अपनी बहस शुरू करनी चाहिए ताकि सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो सके. कोर्ट ने ED से कहा कि CrPC की धारा 44 और 176 आपको आगे की जांच जारी रखने का विकल्प देती है लेकिन आप मुकदमे की कार्यवाही को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते. अगर आप आज कार्यवाही करते है तो इससे जेल के अंदर के लोगों के मन में एक प्रकार की संतुष्टि होगी. कोर्ट ने कहा कि मुझे ये फर्क नहीं पड़ता की सामने कौन खड़ा है, इस चैयर के लिए सब बराबर है. चीजों को गारंटीड मत लीजिए. कोर्ट ने कहा कि लोग जेल में हैं वो अपने जमानत के अधिकार की मांग कर रहे है. साथ ही कोर्ट ने ईडी के वकील ये सवाल भी किया है कि- क्या आप ये बयान दे सकते हैं कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है?


ईडी के वकील ने रखा अपना पक्ष


ED के वकील ने मामले में चार्जशीट पढ़ते हुए कोर्ट को बताया कि आप आरोपियों का ठगी का तरीका और  इनका काम करने का ढंग देखिए देश के सर्वोच्च अधिकारियों के कार्यालयों के नाम पर संपर्क करते थे. सुकेश चंद्रशेखर शिकायतकर्ता को लगातार कह रहा था कि कई कॉर्पोरेट उनके संरक्षण में है. पैसे की मांग शुरू में नहीं की गई थी. कुछ दिनों के बाद सुकेश ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसे पार्टी फंड में योगदान देना होगा और उसे पार्टी कार्यालय जाना होगा जो नॉर्थ ब्लॉक में है. साथ ही ED के वकील ने ये भी कहा है कि हम अभी ऐसा नहीं कह सकते कि जांच पूरी हो चुकी है. मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी जमा कर सकते है.


जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने कही ये बात


जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कोर्ट से कहा कि अगर यहां आरोपी व्यक्तियों के लिए उनका मामला तय हो जाता है, तो कार्रवाई आगे बढ़ेगी, यदि नहीं तो एक और प्रक्रिया अपनाई जाएगी. मालूम हो इस केस में सिद्धार्थ ही वह शख्स हैं जो लगातार जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलों को कम करने का दारमोदार उठाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Kuch Kuch Hota Hai: 'अगर मैं कुछ कुछ होता है में काम करती, तो मेरी लिंचिंग हो जाती...' ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों दिया था ऐसा बयान