Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को जैकलीन फर्नांडिस से करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई. इसके बाद अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को आगे की पूछताछ के लिए एक बार आर्थिक अपराध शाखा द्वारा समन किया गया है. दरअसल, जैकलीन के साथ उनकी स्टाइलिस्ट लीपाक्षी को भी तलब किया गया था लेकिन किसी कारणवश वो ईओडब्ल्यू के समक्ष पेश नहीं हो सकीं थी. आर्थिक अपराध शाखा को सुकेश द्वारा दिए गए उपहारों से जुड़े हुए सवाल किए जाने हैं और अब लीपाक्षी के वापस आने के बाद जांच फिर से शुरू होगी.
आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल सीपी आर यादव ने जानकारी दी है कि जैकलीन फर्नांडिस को आगे की पूछताछ के लिए फिर से समन किया जाएगा और उनकी मेकअप आर्टिस्ट लीपाक्षी के आने के बाद से फिर से जांच को शुरू किया जाएगा.
सोमवार को हुई 7 घंटे तक पूछताछ
जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में दिन भर की पूछताछ के बाद सोमवार देर शाम दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय से निकलीं. जैकलीन का ईओडब्ल्यू से सामना बॉलीवुड हस्ती नोरा फतेही और चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी की गवाही के बाद हुआ. नोरा फतेही और पिंकी ईरानी से पिछले सप्ताह ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की थी.
पिछले बुधवार को इस मामले में ईओडब्ल्यू ने जैकलीन से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जिसके बाद बयानों में विरोधाभास की वजह से सोमवार को फिर जैकलीन से पूछताछ हुई. ईडी की चार्जशीट के अनुसार, जैकलीन को चंद्रशेखर के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के बारे में पता था, लेकिन उसने उन्हें नजरअंदाज किया और ठग के साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल हो गई.
चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर से कथित संबंधों के लिए पूछताछ कर चुकी है.
यह भी पढ़ें
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से शादी करना चाहती थीं जैकलीन फर्नांडिस! रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Sukesh Chandrasekhar से लिंकअप पर Chahat Khanna ने तोड़ी चुप्पी, बोली- हंसी आती है इस सब पर कि..