Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने वाली याचिका वापस ली, कोर्ट ने कहा- पहले आरोप तय हो जाने दीजिए
Jacqueline Fernandez In Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने विदेश जाने के लिए याचिका दायर की थी.
Jacqueline Fernandez In Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने विदेश जाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें परमिशन देने से मना कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि पहले आरोप तय होने दीजिए. इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने वाली याचिका वापस ले ली.
कोर्ट ने जैकलीन के वकील से पूछे ये सवाल
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने बहरीन का वीजा लिया है. इस पर जैकलीन के वकील ने बताया कि वीजा पहले से ही था. वकील ने कहा कि मेरी तरफ से कोई कमी नहीं रही है. मैंने कभी भी नियम नही तोड़ा. जमानत की शर्तों को भी हमने स्वीकार किया है. वहीं, ईडी ने कहा कि मैटर बहुत ही क्रुशियल स्टेज पर है. ये विदेशी नागरिक है.
पहले चार्जेस फ्रेम होने दीजिए
कोर्ट ने पूछा कि जांच अहम मोड़ पर है, तो इस सूरत में जाने की जरूरत क्या है. हम समझ रहे है कि आपके लिए इमोशनल मामला है. आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहते है. पहले चार्जेस फ्रेम हो जाने दीजिए. कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा कि आप पहले जैकलीन से बात कर लीजिए. आप याचिका वापस ले सकते है. इसके बाद बहरीन जाने की इजाजत की मांग वाली अर्जी जैकलीन फर्नाडिस ने वापस ली.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले एक साल से जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था. दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया गया था. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स और अमीरजादों का नाम शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था. इसमें डांस दीवा नोरा फतेही का नाम भी शामिल हैं.
सुकेश चंद्रशेखर से लिए करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स
ईडी के मुताबिक, फर्नांडीस और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई गिफ्ट लिए थे. हालांकि जैकलीन ने अपनी ओर से सफाई पेश कर दी है. हाल में नोरा फतेही ने भी अपना बयान दर्ज करवाया था. इसके अलावा नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया हुआ है. नोरा का आरोप लगाया है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Sapthami Gowda Photos: रियल लाइफ में ऐसी दिखती है 'कांतारा' की सीधी-सादी 'लीला', तस्वीरें देख बढ़ जाएगी दिल की धड़कन!