Jacqueline Fernandez Accused By ED: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के सितारे गर्दिश में हैं. उन्हें ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी बनाया है. करीब 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन भी आरोपी बनाई गई हैं. हाल में विक्रांत रोना (Vikrant Rona) फिल्म में नजर आईं अभिनेत्री के खिलाफ आज चार्जशीट फाइल की जी सकती है. विवादों के बीच जैकलीन खुद को हिम्मत दे रही हैं. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पावरफुल मोटिवेशनल कोट शेयर करते हुए उम्मीद जताई है कि आगे सब ठीक हो जाएगा.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद जैकलीन सोशल मीडिया पर खुद को मजबूत बने रहने की सीख दे रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में Sheroxworld पेज का मोटिवेशनल कोट शेयर किया. इसमें लिखा है, "डियर मी, मैं सारी अच्छी चीजें डिजर्व करती हूं, मैं खुद को जैसी हूं वैसी ही स्वीकार करती हूं और मैं बहुत पावरफुल हूं. सब ठीक हो जाएगा. मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं और मैं अपने सारे लक्ष्यों और सपनों को हासिल कर लूंगी. हां मैं कर सकती हूं."
लंबे समय से विवादों में हैं जैकलीन
बता दें कि रेस-3 अभिनेत्री जैकलीन पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में बनी हुई हैं. ईडी जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों को लेकर कई बार पूछताछ कर चुकी है. हाल ही में ईडी ने उनकी 12 लाख की एफडी भी अटैच की थी. जैकलीन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से कई लग्जरी गिफ्ट लेने के आरोप लगे थे. सोशल मीडिया पर सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
इस मामले में जैकलीन गवाह के रूप में पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं. पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी. आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे.