Jacqueline Yimmi Yimmi Song Trend: जैकलिन फर्नांडिस के गाने पर शख्स ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमारे छोरे छोरियों से कम नहीं
Jacqueline Yimmi Yimmi Song Trend: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों अपने गाने यिम्मी यिम्मी को लेकर ट्रेंड में छाई हुई है. अब लड़कियों के साथ साथ लड़के भी इस गाने पर डांस कर रहे हैं.
![Jacqueline Yimmi Yimmi Song Trend: जैकलिन फर्नांडिस के गाने पर शख्स ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमारे छोरे छोरियों से कम नहीं Jacqueline Fernandez yimmy yimmy song man beech reel getting viral on social media Jacqueline Yimmi Yimmi Song Trend: जैकलिन फर्नांडिस के गाने पर शख्स ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमारे छोरे छोरियों से कम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/08a9745331fee03093e7ba35c0e1542e1712841600435119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jacqueline Yimmi Yimmi Song Trend: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों अपने एल्बम सॉन्ग यिमी यिमी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के इस गाने का खुमार इस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसा छाया है कि जैसे ही किसी को मैसेज करने के लिए फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम खोलो तो सबसे पहले इस गाने पर लड़कियों की रील सामने आ जाती है. इतना हीं नहीं कई फीमेल सिलेब्स ने भी इस गाने पर अपना डांस वीडियो बनाया है. लेकिन लड़कों ने भी इस ट्रेंड को अपना लिया है और वो अपने डांस से सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि जैकलीन को भी कांपटीशन दे रहे हैं.
शख्स ने किया जबरदस्त डांस
फेसबुक पर इस वक्त एक लड़के का यिमी यिमी गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का बीच के बीचोंबीच जैकलिन के इसी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहा है. गाने की शुरूआत से लेकर एंड तक इस लड़के ने हूबहू जैकलिन के वीडियो वाले स्टेप्स से मैच करने की कोशिश की है. इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट्स में लिख आमिर खान की फिल्म दंगल का ऑपोजिट डायलॉग लिखते हुए कह रहे हैं 'हमारे छोरे के छोरियों से कम हैं '. इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा गया है और सोशल मीडिया को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
जैकलिन के गाने पर मिलियन व्यूज हुए पार
जैकलिन का ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. इस वीडियो सॉन्ग को श्रेया घोषाल और फ्रेंच आर एंड बी सिंगर टायक ने अपनी आवाज दी है. इस गाने पर जैकलिन का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है इसके पीछे पीयूष भगत और शाज़िया सामजी की कोरियोग्राफी है. इस गाने को यूट्यूब पर कई मिलियन बार देखा गया है.
बता दें 'दिया और बाती' सीरियल की एक्ट्रेस रह चुकी दीपिका सिंह ने भी इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था. दीपिका के इस डांस वीडियो पर हमेशा की तरह फैंस के मिक्सड रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. कुछ फैंस दीपिका के डांस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस से इंस्टाग्राम पर अपने डांसिंग वीडियोज न पोस्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. बता दें दीपिका अक्सर ट्रेंड को फॉलो करते हुए नए- नए डांस वीडियोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: जब अजय देवगन ने किया था अमिताभ बच्चन के साथ मजाक, जानिए क्यों उड़ गए थे बिग बी के होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)