साड़ी में दिखा जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश अंदाज, श्री देवी से हो रही है तुलना
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, जाह्नवी इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी पहनी हुई हैं. उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. एक तरफ जहां फैन उनकी तारीफों की पुल बांध रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि श्री देवी की कॉपी लग रही हो.

बॉलीवुड एक्टर जाह्नवी कपूर हमेशा सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी ने साड़ी पहने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसे देख यूजर्स को श्रीदेवी की याद आ गई. इस तस्वीर में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें जाह्नवी ने अटायर मुंबई के एक इवेंट 'उमंग' के लिए पहना था.
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, जाह्नवी इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी पहनी हुई हैं. उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. एक तरफ जहां फैन उनकी तारीफों की पुल बांध रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि श्री देवी की कॉपी लग रही हो.
PHOTOS: काशी में फ्रूट लस्सी पीकर, मिठाई बांटकर जाह्नवी ने मनाया BIRTHDAY
आपको बता दें जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाई थी, बावजूद इसके लोगों को ईशान और जाह्नवी की जोड़ी पसंद आई थी. इसके अलावा हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म घोस्ट स्टोरीज में भी देखा गया था.
फिलहाल जाह्नवी कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी. इसके अलावा भी उनकी झोली में कई और फिल्में है.
यहां पढ़ें
सोनम की शादी में मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में पहुंचीं जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

