जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, दो और घरेलू नौकर निकले कोरोना पॉजिटिव
कुछ दिन पहले 23 वर्षीय घरेलू नौकर चरण साहू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद के बोनी कपूर और उनकी दो बेटियों - जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर समेत घर के सभी 6-7 नौकरों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.
![जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, दो और घरेलू नौकर निकले कोरोना पॉजिटिव Jahnavi, Khushi and Boney Kapoor's corona test negative, two more domestic servants turned out to be corona positive ANN जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, दो और घरेलू नौकर निकले कोरोना पॉजिटिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/22030448/Boney-Kapoor-Janhvi-Kapoor-Khushi-Kapoor-Coronavirus-COVID-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई: हाल ही में जाने-माने निर्माता बोनी कपूर और उनकी अभिनेत्री बेटी जाह्नवी कपूर के अंधेरी स्थित लोखंडवाला इलाके के ग्रीन एकर्स कॉम्पलेक्स की इमारत वाले घर में उनका एक घरेलू नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब ताजा खबर ये है कि दो और घरेलू नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं जबकि बोनी, जाह्नवी और खुशी कपूर इस बीमारी से संक्रमित नहीं हुए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
एबीपी न्यूज़ को विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी मुताबिक, कुछ दिन पहले 23 वर्षीय घरेलू नौकर चरण साहू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद के बोनी कपूर और उनकी दो बेटियों - जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर समेत घर के सभी 6-7 नौकरों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. लेकिन बोनी, जाह्नवी और खुशी कपूर के टेस्ट के नतीजों में उन्हें कोरोना का संक्रमण न होने की बात सामने आयी है, जबकि दो अन्य घरेलू नौकर कोरोना पॉजिटिव हैं.
बता दें घर कि कुछ दिन पहले 23 वर्षीय घरेलू नौकर के कोराना पॉजिटिव पाये जाने के बाद घर के सभी लोगों ने खुद को कोरंटाइन कर लिया था, जिसके बाद सभी का टेस्ट कराये जाने का फैसला लिया गया. विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानाकारी देते हुए बताया कि आज के दिन जो दो घरेलू नौकरों को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उनमें कोरोना के किसी तरह के कोई लक्षण नहीं था.
उल्लेखनीय है कि घर में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद बोनी कपूर ने एबीपी न्यूज़ को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा था, "मैं, मेरी दोनों बेटियां और घर के अन्य स्टाफ बिल्कुल ठीक हैं और फिलहाल हममें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि हमने लॉकडाउन के शुरुआत से ही घर के बाहर कदम नहीं रखा है."
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रहीं शहनाज गिल के पिता पर दुष्कर्म का आरोप, दर्ज हुआ केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)