जाह्नवी कपूर से पहले शादी और बच्चे चाहती हैं खुशी कपूर, Tiktok पर वायरल हुआ दोनों बहनों का ये VIDEO
क्वारंटाइन में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर कई मजेदार वीडियो शेयर की हैं. अब अपनी बोरियत को खत्म करने के लिए खुशी ने टिकटॉक पर डेब्यू किया है. खुशी टिकटॉक पर कई मजेदार वीडियो शेयर कर चुकी हैं.
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों ही की कैमेस्ट्री काफी अच्छी है और इस लॉकडाउन के दौरान दोनों बहनें घर में जमकर मस्ती करती भी नजर आ रही हैं. क्वारंटाइन में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर कई मजेदार वीडियो शेयर की हैं. अब अपनी बोरियत को खत्म करने के लिए खुशी ने टिकटॉक पर डेब्यू किया है. खुशी टिकटॉक पर कई मजेदार वीडियो शेयर कर चुकी हैं. लेकिन इस दौरान का उनका एक वीडियो जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है बेहद मजेदार है.
इस वीडियो में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों बहनों को एक ही सवाल का जवाब देना है और ये देखना होता है कि दोनों के कितने जवाब एक जैसे हैं.
इस वीडियो में जब सवाल किया गया कि कौन सबसे ज्यादा पैसे खर्च करता है तो खुशी ने जाह्नवी कपूर का नाम लिया. वहीं जाह्नवी ने भी खुद का ही नाम लिया. इसके बाद जब सवाल किया कि पहले शादी किसकी होगी तो बहनों ने खुशी का नाम लिया. शादी ही नहीं जब अगला सवाल आया कि बच्चे पहले किसके होंगे तो इस पर भी दोनों ने खुशी का ही नाम लिया.
View this post on Instagram@janhvikapoor vs #khushikapoor #janhvikapoor #Bollywood #funquizzes
खुशी और जाह्नवी के इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है और इस पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स भी हैं. बता दें कि खुशी ने टिकटॉक पर ऐसी ही कई और मजेदार वीडियोज शेयर की हैं. आपको बता दें कि खुशी ने तीन दिन पहले ही टिकटॉक पर डेब्यू किया है और अब तक कुल 6 वीडियोज पोस्ट की हैं. वहीं, सिर्फ तीन ही दिन में खुशी के फॉलोअर्स की संख्या 2 लाख को पार कर गई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram