बहन खुशी कपूर के साथ क्वारंटीन इंजॉय कर रही हैं जाह्नवी कपूर, यहां देखें मजेदार तस्वीरें
जान्हवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी को अपने नए पसंदीदा डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) के रूप में पेश किया है. जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर खुशी के साथ अपने एक फोटो कोलाज को साझा किया है.
जान्हवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी को अपने नए पसंदीदा डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) के रूप में पेश किया है. जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर खुशी के साथ अपने एक फोटो कोलाज को साझा किया है.
इसके साथ वह लिखती हैं, "मिलिए मेरी नई फेवरेट डीओपी से. लाइटिंग, एंगल्स और मिड शॉट में पुचकारने, खिलखिलाने में माहिर हो गई है." जान्हवी अकसर खुशी के साथ मस्ती भरे वीडियोज को साझा कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं.
View this post on InstagramMeet my new fav DOP. Great at lighting, angles and mid shoot cuddles and giggles ????????♀️
इससे पहले लॉकडाउन के बीच जान्हवी ने भी अपने डांस वीडियो को साझा किया है. लॉकडाउन में जान्हवी अपनी डांस क्लास को याद कर रही हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी क्लास का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें जान्हवी, एश्वर्या राय के गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं. जान्हवी एक क्लासिकल नृत्यांगना हैं.
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो उनके डांस क्लास का है, जहां वो रोजाना जाती हैं. इस वीडियो में वह एश्वर्या राय पर फिल्माए हुए 'उमराव जान' फिल्म के 'सलाम' गाने पर क्लासिलकल डांस कर रही हैं. इस वीडियो के साथ जान्हवी लिखती हैं, 'क्लासरूम को मिस कर रही हूं, मगर क्लासरूम तो कहीं भी कभी भी हो सकती है ना'.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जान्हवी इस साल आई डिजिटल फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आई थीं और आने वाले समय में वह 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', 'रूह अफ्जा', 'तख्त' और 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी.