TJ Gnanavel To Direct Dosa King: तलवार (Talvar) और राजी (Raazi) जैसी शानदार फिल्मे देने वाली जंगली पिक्चर्स (Junglee pictures) ने अपनी अगली फिल्म का एलान कर दिया है. इस एपिक ड्रामा थ्रिलर का नाम डोसा किंग है. ये फिल्म जीवाजोती संतकुमार की लाइफ और उनके दुखों से प्रेरित होगी. उन पर अपने ही पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उन पर पूरे अठारह साल तक मुकदमा चलने के बाद उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया था. इसके राइट्स जंगली पिक्चर्स ने हासिल कर लिए है. इस फिल्म मे अकल्पनीय धैर्य और महत्वाकांक्षा की कहानी को दिखाया जाएगा.


फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी बेहतरीन फिल्म निर्देशक टीजे ज्ञानवेल को दी गई है. बता दें डोसा किंग के साथ टीजे ज्ञानवेल हिन्दी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनर सूर्या के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की थीं. टीजे ज्ञानवेल को भाषा और संस्कृति से परे रिलेवेंट किरदारों को बनाने के लिए और व्यापक रूप से संबंधित स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता हैं. उनकी लास्ट रिलीज तमिल फिल्म जय भीम को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा खूब सरहा गया था. इस फिल्म को टीजे ने लिखने के साथ डायरेक्ट भी किया था. इसके साथ उन्हें पायनाम और कूटहिल ओरुथन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं.


 






डोसा किंग पी राजगोपाल के खिलाफ जीवाजोती की कानूनी लड़ाई को दर्शाएगी, जो दुनिया में सबसे बड़े साउथ इंडियन रेस्तरां सीरीज में से एक के मालिक है. एक इंडियन रेस्तरां के मालिक, जिन्हें एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. उनकी उदारता के लिए न सिर्फ उनके कर्मचारियों द्वारा, बल्कि भोजन करने वालों के द्वारा भी उनकी पूजा की जाती थी. लेकिन फिर तभी पी राजगोपाल अपने इंप्लॉयी की पत्नी जीवाजोती से शादी करने इच्छुक हो गये थे. लेकिन जीवाजोती के इंकार ने बाद पी राजगोपाल ने उन्हें उनके ही पति के मर्डस केस में फंसा दिया. हालांकि अपनी सच्चाई साबित करने के लिए जीवाजोती ने लगभर दो दशक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और उसके बाद आखिरकार फिर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके हक में आया जिसमें जीवाजोती संतकुमार के पति की हत्या के लिए पी राजगोपाल को दोषी ठहराया गया था.


फिल्म के अपने उत्साह को साझा करते हुए, टीजे ज्ञानवेल (TJ Gnanavel) ने कहा, “जब मैं पत्रकार हुआ करता था तो उस दौरान मैंने इस मामले को बारीकी से देखा था. मैं स्क्रीन पर जीवाजोती की कानूनी लड़ाई के जरिए नए आयाम लाने की उम्मीद करता हूं. आज, इस परियोजना का निर्देशन करना और इसके किरदारों पर काम करना वास्तविक लगता है. मैं जंगली पिक्चर्स के साथ इस सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं, जो कंटेंपरेरी इंडियन सिनेमा में कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं.


इसके सात जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा, "डोसा किंग एक दिलचस्प कहानी है, जिसमें किरदारों और कहानी को विस्तार से बताते हुए गहरी नजर रखने की जरूरत होगी. पत्रकारिता का उनका अनुभव उन्हें एक बैलेंस फिल्ममेकर बनाता हैं जिन्हें डिटेल्स और प्रामाणिकता का जुनून हैं. हम उनके साथ साझेदारी कर के इस मनोरम, अविश्वसनीय और प्रेरक कहानी को सबके सामने पेश करने के लिए काफी उत्साहित है.


Priyanka Chopra Viral Pics: बीच समंदर में जब पति Nick Jonas ने प्रियंका चोपड़ा को दिया धक्का, ऐसी हो गई थी हालत, देखें तस्वीरें


Shammi Kapoor Mumtaz Love Story: 18 साल की मुमताज को शम्मी कपूर बनाना चाहते थे अपनी दुल्हन, इस वजह से टूट गया था रिश्ता