Rajinikanth Breaks Silence On Touching Cm Yogi Feet: इन दिनों 'जेलर' के लिए तारीफें बटोर रहे रजनीकांत ट्रोलिंग का भी सामना कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे. जैसे ही ये पिक्चर सोशल मीडिया पर सामने आई, तभी से रजनीकांत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल रजनीकांत की उम्र योगी आदित्यनाथ से काफी ज्यादा है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ के पैर छूना उनके फैंस को नहीं भाया. अब पिछले हफ्ते से लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रहे रजनीकांत ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की वजह का खुलासा किया है.


रजनीकांत ने क्यों छुए थे योगी आदित्यनाथ के पैर?
पिछले कुछ दिनों से रजनीकांत लगातार ट्रेवल कर रहे हैं. उनकी फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी बीच रजनीकांत सीएम योगी के पैर छूने को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं. अब हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां उनसे सीएम योगी के पैर छूने की वजह के बारे में भी पूछा गया. जिसपर एक्टर ने एएनआई को बताया, "योगियों या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है. भले ही वो मुझसे छोटे हों. मैंने बस यही किया."


राजनीति पर बात नहीं करना चाहते रजनीकांत
पीटीआई के मुताबिक, इस दौरान रजनीकांत ने अपनी फिल्म जेलर को मिल रही शानदार सफलता को लेकर भी लोगों का धन्यवाद दिया. वहीं जब उनसे 2024 लोकसभा चुनाव के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहते.


बता  दें रजनीकांत ने यूपी दौरे के समय जेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखवाई. जिसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. वहीं अपनी यूपी यात्रा के दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.


यह भी पढ़ें: Jailer Box Office Collection Day 12: दूसरे सोमवार घट गई 'जेलर' की कमाई, Rajinikanth की फिल्म ने 12वें दिन किया इतना कलेक्शन