Jailer box office collections: रिलीज के छठे दिन रजनीकांत की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल!
Jailer box office collections: जेलर के लिए सोमवार का दिन शानदार रहा. वीकेंड का फायदा उठाते हुए ये फिल्म 30 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही. अब फिल्म 300 करोड़ की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है.
Jailer box office collections: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों ने धमाल मचाया हुआ है. इस शुक्रवार बॉलीवुड फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 रिलीज हुई है. वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' भी धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 48.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब लगातार हो रही इस शानदार कमाई के साथ फिल्म का पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
जेलर 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल!
- रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने 48.35 करोड़ रुपए की शानदार कमा्ई की.
- वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म का कलेक्शन 25.75 करोड़ रुपए रहा.
- फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 34.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
- चौथे दिन भी रजनीकांत का जादू चला और फिल्म 38 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
- वहीं पांचवे दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपए की कमाई की.
- अब Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को 38 करोड़ रुपए कमा सकती है. हालांकि ये प्रीडिक्शन है. इसके सही आंकड़े रात तक ही पता चल पाएंगे.
क्या है फिल्म का बजट?
बता दें रजनीकांत स्टारर इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही इस फिल्म का सॉन्ग 'कावाला' काफी हिट हो गया था. जिसमें तमन्ना भाटिया का डांस काफी पसंद किया गया था.
इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है. 'जेलर' एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में विनायकन, राम्या कृष्णन और वसंत रवि भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं इस फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने धमाकेदार कैमियो किया है. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'जेलर' का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. सिनेमैटोग्राफर विजय कार्तिक कन्नन ने की है.
यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection: 15 अगस्त का अक्षय कुमार की फिल्म को होगा फायदा, 75 करोड़ के क्लब में करेगी एंट्री!