Rajinikanth Jailer Movie: जापानी फैंस पर भी चढ़ा 'जेलर' का फीवर, रजनीकांत की फिल्म देखने सात समंदर पार कर चेन्नई पहुंचा कपल
Jailer Movie: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस ने जोरदार स्वागत किया है. सिनेमाघरों के बाहर फैंस रजनीकांत की फिल्म का जश्न मना रहे हैं.

Jailer Movie Release Live: अपने फेवरेट स्टार के लिए फैंस काफी क्रेजी होते हैं. कई तो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस तो उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. वहीं विदेशों में भी ‘थलाइवा’ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वही दो साल बाद रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त यानी आज रिलीज हुई है. फैंस में इस फिल्म का क्रेज देखते ही बन रहा है. कुछ लोग पटाखे फोड़ते हुए तो कुछ सुपरस्टार के पोस्टर पर फूलों की पंखुड़ियों की बारिश करते हुए जेलर की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. इन सबके बीच इन सबके बीच एक जापानी जोड़े ने साबित कर दिया है कि वे रजनीकांत के सच्चे फैंस हैं.
जापानी फैन रजनीकांत की जेलर देखने जापान से चेन्नई आए
रजनीकांत की 'जेलर' पॉजिटिव रिव्यू के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म पर फैंस भरपूर प्यार बरसा रहे हैं. इन सबके बीच जापान के ओसाका के नागरिक यासुदा हिदेतोशी और उनकी पत्नी रजनीकांत की फिल्म जेलर देखने के लिए चेन्नई पहुंचे. एक इंटरव्यू के दौरान यासुदा हिदेतोशी ने कहा, ''जेलर फिल्म देखने के लिए हम जापान से चेन्नई आए हैं.'' वैसे यह पहली बार नहीं है, वे रजनीकांत की पिछली फिल्में देखने के लिए भी भारत आ चुके हैं. फिलहाल इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIDEO | A Japanese couple has travelled from Osaka to Chennai, Tamil Nadu to watch Rajinikanth's new film 'Jailer'.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023
"To see the Jailer movie, we have come from Japan to Chennai," says Yasuda Hidetoshi, Rajinikanth fan club leader, Japan. pic.twitter.com/04ACrc4Q5c
रजनीकांत की फिल्म देखने को लेकर जापानी कपल ने जताई एक्साइटमेंट
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जापानी जोड़े ने अन्य फैंस के साथ थिएटर में रजनीकांत की फिल्म देखने के बारे में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. सभी को हैरान करते हुए, रजनीकांत के सबसे बड़े फैंस में से एक, यसुदा हिदेतोशी ने तमिल में मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. जापान में रजनीकांत फैन क्लब के नेता यासुदा हिदेतोशी ने कहा, "जेलर फिल्म देखने के लिए हम जापान से चेन्नई आए हैं."
'जेलर'से दो साल बार रजनीकांत ने किया है कमबैक
नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जेलर' से रजनीकांत ने दो साल बार सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है.ये फिल्म 10 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी कैमियो में हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्नाह, विनायकन और कई अन्य कलाकार फिल्म में अहम रोल प्ले कर रहे हैं. 'जेलर' में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. 'कावला' और 'हुकुम' दो गाने चार्टबस्टर पर टॉप कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
