नई दिल्लीः हॉलीवुड के मशहूर कैरेक्टर 'जेम्स बांड' के सितारे रहे रोजर मूर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. मूर अपने बिंदास लुक और तीखी निगाहों के लिए जाने जाते रहे हैं. टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में बताया गया कि मूर का मंगलवार को स्विटजरलैंड में निधन हो गया. उनके परिवारवालों ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की 'कैंसर से लड़ाई लड़ते हुए सर रोजर मूर का आज निधन हो गया है'.


अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर खाते से साझा किए गए संदेश में कहा गया है, "भरे दिल से मुझे यह बुरा समाचार साझा करना पड़ रहा है कि पिता सर रोजर मूर का आज निधन हो गया है. हम सब उजड़ गए हैं. जिस प्यार से वे अपने आखिरी दिनों में घिरे हुए थे, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है."


मूर ब्रिटिश राजनैतिक एजेंट जेम्स बांड की भूमिका निभानेवाले तीसरे अभिनेता थे. उन्होंने 1973 से 1985 के बीच रिलीज हुई 7 फिल्मों में जेम्स बांड की भूमिका निभाई थी, जिसमें 'लिव एंड लेट डाई', 'द स्पाई हू लव्ड मी', 'मूनरॉकर', 'फॉर योर आइज ओनली', 'ऑक्टोपसी' और 'ए व्यू टू किल' शामिल है.


वे न केवल अपने अभिनय के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते थे, बल्कि उनकी परोपकारी कामों की काफी चर्चा होती रही है.


आपको बता दें कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों के बॉन्ड के किरदार के लिए चुना जाना काफी प्रतिष्ठा की बात मानी जाती रही है. फिलहाल बॉन्ड मूवीज में डेनियल क्रेग 'जेम्स बांड' का किरदार निभा रहे हैं.