James Cameron Avatar Sequals: पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म अवतार' के सीक्वल 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. जेम्स कैमरूम (James Cameron) 13 साल बाद अवतार का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.  इंडिया में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म के 5 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. मालूम हो कि इस अवतार 2 के बाद इसके 3 और सीक्वल रिलीज होंगे. 


11 साल पहले कर दिया था ये ऐलान


जी हां. आपने सही सुना है. जेम्स कैमरून ने साल 2011 में ही ऐलान कर दिया था कि वह अवतार की रिलीज के बाद 4 और सीक्वल लेकर आएंगे. जिसमें से दूसरा पार्ट 'अवतार दे वे ऑफ वॉटर' की रिलीज को कुछ ही घंटे बचे हैं. इसके बाद 'अवतार 3', 'अवतार 4' और 'अवतार 5' रिलीज होगी.


साल 2028 तक रिलीज होंगे 'अवतार' के सीक्वल


'अवतार 2' शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, अवातर के बाद की कहानी को बंया किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को रिलीज करेंगे और ये सिलसिला साल 2028 तक चलता रहेगा. बताया जा रहा है कि 'अवतार 3' ( 20 दिसंबर 2024), 'अवतार 4'  (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट 'अवतार 4', 22 दिसंबर, 2028 को रिलीज होगी.


भारत में इन भाषाओं में रिलीज होगी 'अवतार 2'


'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी भाषाओं में 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर भी लड़ाई होगी, जैसा कि ट्रेलर से साफ हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का निर्माण 250 मिलियन डॉलर में हुआ है. इसके पिछले पार्ट ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.


यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप के फिनाले के दौरान 'पठान' को प्रमोट करेंगे Shah Rukh Khan