Avatar 2-Avengers End Game: हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की पॉपुलर फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' (Avatar The Way Of Water) अब भी सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. जिसकी बदौलत 'अवतार 2' की कमाई में हर दिन तेजी से इजाफा होता जा रहा है. दुनिया भर में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. आलम ये है कि अब 'अवतार द वे ऑफ वाटर' भारत में सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हॉलीवुड फिल्म के मामले में मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'एवेंजर्स-एंडगेम' से आगे निकल गई है.
'अवतार द वे ऑफ वाटर' को मिली बढ़ी कामयाबी
पैंडोरा की दुनिया की अनोखी कहानी के दम पर 'अवतार द वे ऑफ वाटर' दुनिया भर के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. साथ ही इंडिया में भी इस हॉलीवुड फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मानें तो 'अवतार 2' ने रिलीज के 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ का कारोबार किया है. जिसकी बदौलत जेम्स कैमरून की इस फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 371 करोड़ के पार पहुंच गया है. जबकि गौर किया जाए 'अवतार द वे ऑफ वाटर' के ग्रॉस इंडिया कलेक्शन की तरफ तो वो आंकड़ा भी 454 करोड़ के पार निकल गया है.
इसके साथ ही 'अवतार 2' ने मार्वल यूनिवर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स-एंडगेम' को भारत में सबसे अधिक कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि 'एंडगेम' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में करीब 358 करोड़ रहा, जब ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 438 करोड़ हुआ था.
वर्ल्डवाइड छाई 'अवतार द वे ऑफ वाटर'
इसके अलावा चर्चा की जाए 'अवतार द वे ऑफ वाटर' (Avatar The Way Of Water) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो उस मामलें भी जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आलम ये रहा है कि 'अवतार 2' पूरी दुनिया में कमाल दिखाते हुए 14060 करोड़ की जादुई कमाई कर डाली है.
यह भी पढ़ें- OMG! साउथ सिनेमा में डेब्यू से पहले Janhvi Kapoor ने बढ़ाई अपनी फीस, रश्मिका मंदाना को भी पछाड़ा