Avatar 2 Collection: ओपनिंग वीकेंड पर दुनिया भर में 'अवतार 2' ने मचाया धमाल, महज तीन दिन में कलेक्शन पहुंचा 3000 करोड़ के पार
Avatar The Way Of Water: हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है. फिल्म ने धमाकेदार तरीके से दुनिया भर में 3000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है.
Avatar 2 Worldwide Collection: हॉलीवुड की जिस फिल्म का इंतजार लोग 13 साल से कर रहे थे, वो फिल्म यानी 'अवतार 2' इस समय में सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाल दिखा रही है. बेहतरीन वीएफएक्स और लाजवाब टेक्नोलॉजी फिक्शन के आधार पर 'अवतार द वे ऑफ वाटर' हर किसी को प्रभावित कर रही है. आलम ये है कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने दुनिया भर में पहले वीकेंड पर 3000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
दुनिया भर में छाई 'अवतार 2'
जेम्स कैमरून की 'अवतार द वे ऑफ वाटर' का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है. हर कोई 'अवतार 2' की जमकर तारीफ कर रहा है, साफतौर पर कहा जाए तो 'अवतार 2' मौजूदा में ग्लोबली लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. गौर किया जाए 'अवतार द वे ऑफ वाटर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 3500 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है.
जिसकी बदौलत फर्स्ट वीकेंड पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'अवतार 2' ने सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन-नो वे होम' को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही मार्वल यूनिवर्स की 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' को भी अवतार ने करारी शिकस्त दी है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि 'अवतार 2' इस साल की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्म बनने के कगार पर है.
भारत में जमकर चला 'अवतार 2' का जादू
'अवतार द वे ऑफ वाटर' विदेश के अलावा भारत में भी अपनी शानदार छाप छोड़े हुए है. इंडिया में तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 'अवतार 2' सिनेमाघरों में लगातार धूम मचा रही है. आलम ये है कि रिलीज के 3 दिन में अवतार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है, जबकि भारत में इस फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 160 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
यह भी पढें- दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर ये साउथ स्टार्स तक, इंडियन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान