Avatar The Way of Water Advance Booking: फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) का खुमार इंडियन ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों के बीच इस फिल्म को पहले दिन देखने के लिए होड़ मची हुई है. ओपनिंग डे के लिए 'अवतार 2' की लगभग 2 लाख टिकटें बिक चुकी हैं.
ओपनिंग वीकेंड में कर सकती है इतने करोड़ की कमाई
जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' भारत में साल 2022 में एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाली फिल्म बनने जा रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार 2' के ओपनिंग डे के लिए 2.10 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. वहीं, अगर वीकेंड की बात करें तो इसकी अभी तक 4.10 लाख टिकटें बेची जा चुकी हैं और आने वाले टाइम में ये आंकड़ा 5 लाख के पार चला जाएगा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले वीकेंड पर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है.
पर्दे पर फिर दिखेगी पैंडोरा की खूबसूरत दुनिया
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी भाषाओं में 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज किया जाएगा. कुछ समय पहले जेम्स कैमरून ने 'अवतार' को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने का फैसला किया था, ताकि फैंस पेंडोरा की दुनिया से एक बार फिर रूबरु हो सके. फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर भी लड़ाई होगी, जैसा कि ट्रेलर से साफ हो चुका है.
पहले पार्ट ने की थी ऐताहासिक कमाई
जेम्स कैमरून (James Cameron) महंगी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) का निर्माण 250 मिलियन डॉलर में हुआ है. ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर बनने के लिए बहुत ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी. इसके पिछले पार्ट ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Manushi Chhillar ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में की बात, बोलीं- हिंसा एक दुर्भाग्यपूर्ण हकीकत, खत्म करना जरूरी