Avatar The Way of Water के क्रेज का 'सर्कस' की कमाई पर पड़ेगा असर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Avatar The Way of Water Cirkus: जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर की सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Avatar The Way of Water Cirkus: दुनिया की सबसे महंगी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar The Way of Water) इस शुक्रवार को भारत और दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म को लेकर मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेम्स कैमरून (James Cameron) निर्देशित हॉलीवुड फिल्म दुनिया भर में कमाई के तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी.
अब सवाल ये है कि क्या 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की रिलीज से अगले हफ्ते रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'सर्कस' के कारोबार पर इसका कितना असर पड़ेगा?
रणवीर सिंह की 'सर्कस' से हैं उम्मीदें
रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' के निर्देशक हैं रोहित शेट्टी, जो एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं और 'सर्कस' से भी कुछ इसी तरह की उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए झंडे गाड़ेगी. बॉलीवुड में जहां इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शेट्टी की 'सर्कस' को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़ेंगे तो वहीं, बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' के प्रति लोगों के उत्साह का 'सर्कस' की कमाई पर असर पड़ सकता है.
'अवतार 2' का भी है जबरदस्त क्रेज
जाने-माने फिल्म पत्रकार और फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्म ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए इस आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, 'इस वक्त 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' के लिए जो क्रेज देखा जा रहा है, वो एक मायने में बहुत बड़ा है और ऐसे में इस बात की पूरी आशंका है कि 'सर्कस' के बॉक्स ऑफिस पर इस बुरा असर पड़ सकता है".
प्रभावित हो सकता है बिजनेस
अजय ब्रह्मत्मज ने कहा, 'हालांकि, दोनों फिल्मों की रिलीज में एक हफ्ते का गैप है, लेकिन अगर 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का जादू यूं ही अगले हफ्ते भी बरकरार रहता है, तो 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'सर्कस' का कारोबार कुछ हद तक जरूर प्रभावित हो सकता है.'
लोग पसंद करते हैं रोहित शेट्टी की फिल्में
वे आगे कहते हैं, 'एक डायरेक्टर के तौर पर रोहित शेट्टी अपने आप में एक ब्रांड हैं और दर्शक रोहित शेट्टी की फिल्में देखना चाहते हैं, उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार हैं और उन्हें खूब पसंद करते हैं. ऐसे में एक बड़ा वर्ग 'सर्कस' देखने जरूर जाएगा. लेकिन 'अवतार :द वे ऑफ वॉटर' की रिलीज का भी एक लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. यह फिल्म भी अपने आप में एक बहुत ब्रांड है. अब देखना होगा कि हॉलीवुड की यह फिल्म रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी पर किस कदर भारी पड़ती है.'
यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप के फिनाले के दौरान 'पठान' को प्रमोट करेंगे Shah Rukh Khan