James Cameron On Avatar 2: हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म अवतार (Avatar) का सीक्वल 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) रिलीज हो गया है. डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) 13 साल के लंबे गैप के बाद 'अवतार 2' लेकर आए हैं. एडवांस बुकिंग में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. देशभर में लाखों लोगों ने पहले से ही टिकट खरीदकर वीकेंड पर इस मूवी को देखने का प्लान बना लिया है. हालांकि, शुरुआत में जेम्स कैमरून को इसकी रिलीज को लेकर डर था, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें किसी भी बात की चिंता नहीं है.


'अवतार 2' को लेकर शुरुआत में थी थोड़ी चिंता


'अवतार' और 'अवतार 2' के बीच 13 साल का गैप है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान जब जेम्स कैमरूम से पूछा गया कि वह इतने लंबे समय बाद सीक्वल लेकर आ रहे हैं, तो उन्हें इसकी रिलीज को लेकर किसी बात का डर सता रहा था, तो उन्होंने कहा, 'हां, थोड़ी चिंता थी. मुझे सहज रूप से ऐसा नहीं लगा, लेकिन यह हमेशा एक संभावना थी. हमने मई में पहला टीजर जारी किया और 24 घंटों में इसे 148 मिलियन व्यूज मिले. मुझे अब किसी भी बात की चिंता नहीं है.'


जेम्स कैमरून को किस बात है डर?


जेम्स कैमरून ने आगे कहा, 'मुझे सिर्फ इस बात की चिंता है कि महामारी और स्ट्रीमिंग की वजह से बाजार कम हो गया है. हालांकि ये धीरे-धीरे पटरी पर वापस आ रहा है, तो क्या हम इस बदले हुए मार्केट में प्रॉफिटेबल हो सकते हैं. खैर, ये तो आने वाले कुछ समय में पता चल ही जाएगा'.


इन भाषाओं में रिलीज होगी 'अवतार 2'


'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी भाषाओं में 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर भी लड़ाई होगी, जैसा कि ट्रेलर से साफ हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का निर्माण 250 मिलियन डॉलर में हुआ है. इसके पिछले पार्ट ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.


यह भी पढ़ें- 'भूल जाइए आपको कोई देख रहा है'- केट विंसलेट ने यंग एक्टर्स को लेकर कही ऐसी बात, करीना बोलीं- 'आप बेस्ट हैं'