नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई को देशभर में निंदा का सामना करना पड़ रहा है. देशभर की कई जानी मानी हस्तियों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रेटिज भी छात्रों के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अब इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है.


एक्ट्रेस हुआ कुरैशी ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा, " यह असत्य है. हम एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र हैं. छात्रों के साथ व्यवहार में पुलिस ने जो हिंसा दिखाई है, वह भयानक है. नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है, या अब कोई विकल्प नहीं है. " उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया. हुमा कुरैशी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग इस ट्वीट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.





इससे पहले हुमा कुरैशी के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर छात्रों का सपोर्ट किया है और छात्रों पर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है. एक्टर रितेश देशमुख ने छात्रों के सपोर्ट में ट्विटर पर लिखा, "लोकतंत्र में हर आवाज को सुनना चाहिए चाहे वो एक हो या एक हजार. उन्होंने आगे लिखा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा के समर्थन में नहीं हूं. हमें हमेशा अपनी पुलिस फोर्स पर गर्व है, लेकिन इस बार लेकिन इस बार उन्हें स्थिति निपटने के दौरान ज्यादा दयालु होना चाहिए था. हमारे छात्र ये सब डिजर्व नहीं करते है."


वहीं इस कानून का विरोध कर रहे छात्रों के साथ पुलिसिया कार्रवाई के बाद एक्टर मनोज बाजपेयी, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यपर और अनुभव सिन्हा भी छात्र के सपोर्ट में आए. उन्होंने छात्रों के साथ हुई पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की. एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस मामले में सभी को साथ आने का आह्वान किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,  " ये हमारे देश में क्या हो रहा है. हम सभी को शर्म से अपना सर झुका लेना चाहिए." दीया ने ये भी कहा कि अब समय आ गया है कि हम सबको एक साथ आना होगा.


ये भी पढ़ें


CAA: छात्रों के समर्थन में आईं बॉलीवुड हस्तियां, महेश भट्ट ने दिया ये बयान