'Mili leaked online': जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन रिलीज के कुछ घंटे बाद ही 'मिली' ऑनलाइन लीक हो गई है. यूजर्स फिल्म को टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और टॉरेन्ट जैसी साइट्स से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. फिल्म की पाइरेसी से मेकर्स और जाह्नवी कपूर को बड़ा झटका लगा है. 


मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रीमेक है 'मिली'
जाह्नवी कपूर और सनी कौशल की फिल्म 'मिली' 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. जाह्नवी कपूर की ये फिल्म फीमेल सेंट्रिक है और इसे तैयार करने में 30 करोड़ रुपये की लागत लगी है. वहीं इसकी प्रमोशनल कॉस्ट 50 करोड़ रुपये है. यह फिल्म साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रिमेक है, जिसे माथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया था.


बता दें कि मलयालम फिल्म में एक्ट्रेस अन्ना बेन नजर आई थीं, वहीं इसके हिंदी वर्जन में जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में मनोज पाहवा (मिस्टर नौटियाल) उनके पिता के रोल में हैं. सनी कौशल (समीर) की बात करें तो वो इस मूवी में जाह्नवी के बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म मिली नौटियाल की कहानी है, जो अपने पिता के साथ रहती है. विदेश में पढ़ाई करने का सपना रखने वाली मिली खुद पैसे जुटाने के लिए कैफे में काम करती है. एक दिन मिली कैफे के फ्रीजर में फंस जाती है और वहीं से जिंदगी और मौत के बीच की सर्वाइवल जर्नी शुरू होती है.


फिल्म लीक होने से हो सकता है करोड़ों का नुकसान!
फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. 'मिली' के लिए जाह्नवी कपूर ने काफी मेहनत की है. शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को कई बार चोट भी लगी. जाह्नवी कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना खून पसीना दिया है. फिल्म को मिल रही तारीफ के चलते मेकर्स को अच्छी कमाई की उम्मीद है. हालांकि फिल्म लीक होने से करोड़ों रुपये का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Bipasha Basu ने फिर करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, गोल्डन ड्रेस में यूं फ्लॉन्ट किया बेबी बंप