Janhavi Kapoor Recreate Poo Scene: करण जौहर (Karan Johar) ही सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पू यानी पूजा के किरदार में ऐसी अदायें दिखाई थी जिसे आज तक कोई नहीं भूल पाया है. इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर बीटाउन में उनके इस किरदार को रिक्रिएट करने की होड़ सी लगी हुई है. पिछले दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने करीना के पू किरदार को रिक्रिएट किया था और अब जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी अपनी अदायें दिखाई हैं जिस पर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने भी कमेंट किया.
जान्हवी ने की करीना की नकल
जान्हवी कपूर ने करीना के इस सीन को शीशे के सामने रिक्रिएट किया. जिसमें उन्होंने पीले रंग का प्रिंटेड टॉप वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है. जान्हवी ने कानों में बड़े ईयरिंग्स और आंखों पर ग्लासेस पहने हैं. इस सीन को करते हुए जान्हवी ने भी करीना की तरह अदाये दिखाते हुए कहा "तुम्हे कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो...नॉट फेयर". इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सवाल किया, "किसी ऐसी चीज का नाम बताएं जो पू से ज्यादा आइकॉनिक हो. मैं इंतजार करूंगी..शायद हमेशा कि लिए."
जान्हवी ने इसके साथ करण जौहर, करीना कपूर, शाहरुख खान, ऋतिक रौशन और काजोल को भी टैग किया है. जान्हवी कपूर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कमेंट किया है. उन्होने इसी फिल्म के गाने "देखा तुमको जबसे बस तुमको देखा यारा" कमेंट किया. उनके इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.