नई दिल्ली: डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर का सेलिब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 6 अपनी गेस्ट लिस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस बार इस लिस्ट में कई डेब्यूटेंट्स और न्यू कमर्स के नाम सामने आ रहे हैं. जहां पहले एपिसोड में अभिनेता सैफ अली खान बेटे के साथ दिखाई देंगे वहीं इसके बाद के एपिसोड में अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहली बार किसी टॉक शो का हिस्सा होंगे.
बेहद बोल्ड अंदाज में शॉपिंग पर निकलीं मल्लिका शेरावत, Backless गाउन में Video Viral
इस एपिसोड की शूटिंग के बाद करण जौहर और जाह्नवी कपूर ने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी हैं. करण जौहर ने अर्जुन और जाह्नवी की खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "सिबलिंग्स के साथ कॉफी! खूब मजा आया! इमोशन और उन्माद दोनों बराबर!" करण के इस पोस्ट के साफ है कि शो के दौरान अर्जुन और जाह्नवी ने अपने रिश्ते के साथ-साथ अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स भी फैंस के साथ साझा किए है.
पहली बार अर्जुन कपूर और जाह्नवी को स्क्रीन पर साथ में देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करण जौहर के साथ-साथ जाह्नवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर 'कॉफी विद करण' के सेट से भाई अर्जुन कपूर के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है. जाह्नवी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, "कॉफी लीजेंड अर्जुन कपूर के साथ. हमें यहां लाने के लिए शुक्रिया करण जौहर!! बहुत मजा आया."
सलमान खान को डेट करने पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, खुद बता दी रिश्ते की पूरी सच्चाई
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री और जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी के असमय निधन के कारण जाह्नवी और अर्जुन के रिश्तों में काफी बड़ा बदलाव आया है. श्रीदेवी के गुजरने के बाद जिस सरह से अर्जुन कपूर ने अपने पूरे परिवार को संभाला है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
VIDEO: कपूर परिवार से मिलने पहुंचीं ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन की एक्स गर्लफ्रेंड को लगाया गले
अर्जुन अपनी तीनों बहनों क काफी ख्याल रखते हैं. जाह्नवी, अंशुला और खुशी के बारे में कोई कुछ भी कहे ये अर्जुन को जरा भी बर्दाश्त नहीं है. पिछले दिनों अर्जुन कपूर ने अपने खुशी और जाह्नवी के साथ बदलते रिश्तों के बारे में खुलकर बात की थी ऐसे में उनका ये एपिसोड और भी ज्यादा खास होने वाला है.