Janhvi Kapoor Update: बहन खुशी कपूर को कोरोना होने के बाद अब जाह्नवी कपूर हुईं क्वारंटीन
Janhvi Kapoor Quarantine: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में थर्मामीटर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. अब खबर है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उनके साथ-साथ बोनी कपूर भी क्वारंटीन में हैं.
![Janhvi Kapoor Update: बहन खुशी कपूर को कोरोना होने के बाद अब जाह्नवी कपूर हुईं क्वारंटीन janhvi kapoor and boney kapoor quarantine khushi kapoor corona positive Janhvi Kapoor Update: बहन खुशी कपूर को कोरोना होने के बाद अब जाह्नवी कपूर हुईं क्वारंटीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/c6c0ba174510110eebf1a50df8ff12a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Health Update: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड सहित कई टीवी सितारे (TV Stars Covid Positive) इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. अब खबर आ रही है कि श्रीदेवी के छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी इससे संक्रमित पाई गई हैं.
दरअसल, खबर है कि, खुशी कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही बोनी कपूर और उनकी एक्ट्रेस बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने खुद को होम क्वारंटीन (Janhvi Home Quarantine) कर लिया है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि जाह्नवी कपूर और बोनी कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आई है भी या नहीं. बताते चलें कि, पिछले दिनों जाह्नवी कपूर ने अपनी कुछ झलकें शेयर कर के फैंस की चिंता बढ़ा दी थी. तस्वीर में उन्होंने थर्मामीटर लगा रखा था. वह अपनी बॉडी का टेम्परेचर चेक करती नजर आई थीं.
View this post on Instagram
इसे शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा था, 'साल का वह समय फिर से.' एक तस्वीर में वह अपनी बहन खुशी के साथ बेड पर दिखीं थीं. इस तस्वीर के साथ ही जाह्नवी ने एक पेंटिंग और उस नॉवल की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसे शायद वह पढ़ रही हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी का ऐसा हाल देख फैंस चिंता में आ गए थे. लोग उनके तस्वीर पर कमेंट करते हुए पूछने लगे थे कि क्या उन्हें भी कोरोना तो नहीं हो गया है. बताते चलें कि, इन दिनों कई सेलिब्रेटीज कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Vamika First Birthday: बेटी के जन्म के बाद Virat-Anushka ने किया था ये वादा, पूरा साल बखूबी निभाया
इनमें महेश बाबू (Mahesh Babu), विशाल डडलानी (Vishal Dadlani), स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे सितारों के नाम शामिल है. कहना गलत नहीं होगा कि, लॉकडाउन और कोविड मनोरंजन (Bollywood Covid Phase) जगत के लिए एक बड़ा झटका साबित होता नजर आ रहा है. एक बार फिर कोविड के मामलों में इजाफा होने के बाद अधिकतर राज्यों में तो सिनेमाघर पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. यहां तक कि कई फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)