एक्सप्लोरर
ZINGAAT SONG लॉन्च के दौरान कुछ यूं बिंदास होकर नाचीं जाह्नवी, देखें VIDEO
जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ आनेवाली अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के गाने 'झिंगाट' का प्रमोशन आज बेहद मस्ती भरे अंदाज में किया.
![ZINGAAT SONG लॉन्च के दौरान कुछ यूं बिंदास होकर नाचीं जाह्नवी, देखें VIDEO janhvi kapoor and ishaan khattar dances on Zingaat song launch event , VIDEO goes viral ZINGAAT SONG लॉन्च के दौरान कुछ यूं बिंदास होकर नाचीं जाह्नवी, देखें VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/27205313/zingaat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई : जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ आनेवाली अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के गाने 'झिंगाट' का प्रमोशन आज बेहद मस्ती भरे अंदाज में किया. 'धड़क' का दूसरा गाना 'झिंगाट' बुधवार की दोपहर रिलीज किया गया. इसी गाने को प्रमोट करने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर मुम्बई के एक रेडियो स्टेशन पहुंचे हुए थे. इस मौके पर जाह्नवी ने ईशान संग जमकर ठुमके लगाये और बाद में फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान को भी नाचने पर मजबूर किया.
जमकर मस्ती करने के बाद जाह्नवी और ईशान ने 'झिंगाट' गाने को शूट करने के अपने-अपने अनुभवों को भी साझा किया. जाह्नवी और ईशान दोनों ने कहा कि शूटिंग के दौरान वो दोनों मराठी फिल्म 'सैराट' के ओरिजनल गाने के इस रिक्रिएटेड वर्जन की होनेवाली तुलना के बारे में दोनों ने कतई नहीं सोच रहे थे.
ये भी पढ़ें : ‘धड़क’ के डायलॉग पर मुंबई पुलिस ने बनाया अनोखा Meme, जाह्नवी-ईशान का भी मिला साथ
जाह्नवी ने कहा, "हमने ऐसा कोई प्रेशर नहीं लिया था. हम बिलकुल चाहते थे कि एक बेहतरीन गाना बने, जो फिल्म के लिए बेहतरीन साबित हो. कोई प्रेशर नहीं लिया था. हम बस अपना कैरेक्टर प्ले करने की कोशिश कर रहे थे. ईशान ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा, "कोशिश यही थी कि हम उस मूमेंट के लिए सिंसियर रहें और शूटिंग के हम मजूबरन ही मजा लेने लगे क्योंकि इतना कमाल का गाना है.
जाह्नवी ने शूटिंग के दिन के अनुभव के बारे में आगे कहा, "मैंने झिंगाट गाने को पहले काफी बार सुना था... अमिताभ भट्टाचार्य ने इतने मजेदार लिरिक्स लिखें हैं कि वो लिरिक्स मेरे मन में बैठ गये थे. जब मैं डांस करते हुए लिप सिंक करती थी कोरियोग्राफर फराह खान मुझे टोकते हुए कहतीं थीं कि तुम बार बार लिप सिंक क्यों कर रही हो? ये गाना मेल वॉइस में है!" ये भी पढ़ें : फैंस की भीड़ में फंसी जाह्नवी कपूर को रेस्क्यू करने पहुंचे ईशान खट्टर, देखें VIDEO ईशान ने इस गाने पर परफॉर्म करने के अपने अनुभव को मजेदार बताते हुए कहा, "डायरेक्टर शंशाक और फराह का आइडिया था कि हम ज्यादा रिहर्स नहीं करेंगे, हम बस हुक करेंगे. उसके अलावा हम इस गाने पर वैसे ही नेचुरल अंदाज में परफॊर्म करेंगे." जाह्नवी ने ईशान की बात को ही आगे बढ़ाते हुए कहा, "एक्चुली हमने सिर्फ एक या दो दिन प्रैक्टिस की थी। प्रैक्टिस के दौरान ही फराह मैम ने कहा था कि हम ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करेंगे... ईशान को बस खुला छोड़ दिया था."
जाह्नवी ने इस गाने को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा, "आप लोगों ने "धड़क" के ट्रेलर को इतना प्यार दिया, 'धड़क' गाने को इतना प्यार दिया है, तो उम्मीद है कि 'झिंगाट' गाने को भी वैसा ही प्यार मिलेगा." ईशान के साथ शूट करने के अपने अनुभव के बारे में जाह्नवी ने कहा कि ईशान ने शूटिंग के दौरान अपनी सीनियोरिटी तो नहीं दिखाई मगर पर्दे पर आप जितनी मस्ती देख रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा मस्ती ईशान हकीकत में करते हैं. ये भी पढ़ें : VIDEO: एक दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं ईशान-जाह्नवी, देखें फिल्म का पहला गाना ईशान ने भी मस्ती भरे अंदाज में कहा, "लगता है कि जाह्नवी ने फिल्म से काफी प्रेरण ली है. रियल लाइफ में जाह्नवी काफी असरटिव और बुली हो गयीं हैं. हम फिल्म में जिस तरह का रोल निभा रहे हैं रियल लाइफ में हम एक-दूसरे से बिलकुल ही अलग हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion