Janhvi Kapoor और Khushi Kapoor ने मोटी कीमत में बेचे अपने चार फ्लैट, जानिए- हर अपार्टमेंट के मिले कितने करोड़
Janhvi-Khushi:जाह्नवी कपूर और खुशी कूपर ने मुंबई के अंधेरी में अपने चार फ्लैटों को बेच दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों बहनों ने अपने ये फ्लैट करोड़ों की कीमत पर बेचे हैं.
Janhvi-Khushi Sold Flats: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. जाह्नवी ने कईं फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. वहीं खुशी ने हाल ही द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया है. दोनों ही बहने हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिलहाल चर्चा हो रही है कि जाह्नवी और खुशी ने अपने डैड बोनी कपूर के साथ अपने चार फ्लैट मोटी कीमत पर बेचे हैं.
खुशी-जाह्नवी ने बेचे अपने चार फ्लैट
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिकफिल्म मेकर बोनी कपूर ने अपनी बेटियों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के साथ मुंबई के अंधेरी इलाके में अपने चार अपार्टमेंट बेच दिए हैं. ये फ्लैट अंधेरी के ग्रीन एकर्स इलाके में स्थित हैं. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक अन्य रिपोर्ट में कीमत का खुलासा किया गया और कहा गया कि ये फ्लैट 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर बेचे गए हैं. जहां दो फ्लैट र 6.02 करोड़ रुपये में बेचे गए तो वहीं दो और फ्लैट 6 करोड़ में बिके हैं..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुशी और जाह्नवी के चारों अपार्टमेंट में से सबसे बड़ा फ्लैट 1870 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाला था. इसे सिद्धार्थ नारायण और अंजू नारायण को बेच दिया गया है. इसके अलावा, अन्य दो फ्लैटों का कुल एरिया 1614 स्क्वायर फुट है और उन्हें मुस्कान बहिरवानी और ललित बहिरवानी के रूप में नए मालिक मिल गए हैं.
जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंड की बात करें तो उन्होंने 2018 में धड़क के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी इसके बाद जाह्नवी कपूर मिली, गुड लक जेरी, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल सहित कईं फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘बवाल’ थी जिसमें वे एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. जाह्नवी कपूर की झोली में कई फिल्में हैं.वह जल्द ही मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी और उलझन भी एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म है. उलझन में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू सहित कईं कलाकार नजर आएंगें.
View this post on Instagram
ख़ुशी कपूर वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ख़ुशी कपूर ने अपनी बहन जाह्नवी और मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलते हुए जोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी है. यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म मेंखुशी के अलावा सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, युवराज मेंदा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और डॉट भी थे. खबरें हैं कि ख़ुशी जल्द ही करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Dunki देखने गई 'कावेरी अम्मा' तो इंटरवल में लोग बोले 'ये तो जवान की मम्मी है', Ridhi Dogra ने शेयर किया मजेदार किस्सा