‘सुई धागा’ चैलेंज में जाह्नवी कपूर ने बहन खुशी को हराया, अब ईशान, वारिना और आयुष को दिया चैलेंज
शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ की चर्चा इन दिनों हर ओर हो रही है. फिल्म की रिलीज़ से पहले इसके स्टारकास्ट ने प्रमोशन के लिए जो सुई धागा चैलेंज शुरू किया था वो अब काफी हिट हो चुका है. कई बड़े सितारों के बाद आज अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लिया है.
जाह्नवी की डेब्यू फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने जाह्नवी कपूर के सुई धागा चैलेंज दिया था. जिसे जाह्नवी ने पूरा कर दिया है. लेकिन खास बात यह है कि जाह्नवी ही नहीं बल्कि खुशी कपूर भी इस सुई धागा के चैलेंज को पूरा करने की कोशिश करती नज़र आईं हालांकि वो इस चैलेंज में अपनी बहन जाह्नवी से पीछे रह गईं.
जाह्नवी ने कुछ ही पलों में धागे को सुई में पहना कर दिखा दिया, लेकिन खुशी ऐसा नहीं कर पाईं. जाह्नवी ने इस चैलेंज को पूरा करने के बाद अब तीन और सितारों को सुई धागा चैलेंज दिया है. उन्होंने अपने ‘धड़क’ के को-स्टार ईशान खट्टर, फिल्म ‘लवयात्री’ से डेब्यू कर रहीं वारिना हुसैन और आयुष शर्मा को ये चैलेंज दिया है.
आपको बता दें शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.