Varun Janhvi Photo: जाह्नवी कपूर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी, वरुण धवन संग यहां करेंगी 'बवाल' के अगले शेड्यूल की शूटिंग
Janhvi Kapoor Varun Dhawan Bawaal: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन ने एम्स डम में अपनी फिल्म 'बवाल' के एक शेट्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. अब वो अगले शेट्यूल की शूटिंग के लिए निकल रहे हैं.
Bawaal Shooting Update: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बवाल' (Bawaal) की शूटिंग में व्यस्त हैं. दोनों ने एम्स डम का शूटिंग शेड्यूल खत्म कर लिया. वरुण और जाह्नवी अब पोलैंड के लिए रवाना हो रहे हैं जहां फिल्म के नेस्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी. जाह्नवी ने वरुण धवन के साथ अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ ये जानकारी दी है. इस फिल्म को लेकर दोनों के ही फैंस खासे उत्साहित हैं.
वरुण धवन जाह्नवी कपूर फिल्म बवाल:
आपको बता दें पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ वरुण धवन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म में दोनों का क्या किरदार होगा, इसकी कहानी क्या होगी और इनके अलावा कौन से और सितारे इस फिल्म से जुड़ रहे हैं इन सभी चीजों से पर्दा उठना अभी बाकी है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का पहले ही ऐलान हो चुका है. 7 अप्रैल 2023 को 'बवाल' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक नितेश तिवारी और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पोलैंड में होगी बवाल के अगले शेड्यूल की शूटिंग:
जाह्नवी कपूर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'बवाल' के शूटिंग शेड्यूल के अपडेट दे रही हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने वरुण धवन के साथ अपनी फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
वर्कफ्रंट की बात करें वरुण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आए. इसके अलावा एक्टर 'भेड़िया' में भी दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में होंगी. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 'गुड लक जैरी', मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'मिली' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें:
Vicky Kaushal Look: विक्की कौशल ने बदला अपना लुक, इस नए अंदाज में देख पहचानना हुआ मुश्किल