नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी से मुलाकात हुई. एयरपोर्ट पर अचानक हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे से काफी देर तक बातें की. इस मुलाकात में दिलचस्प रहा जाह्नवी का स्‍मृति ईरानी को 'आंटी' कहकर संबोधित करना. इसके लिए जाह्नवी ने स्‍मृति से तुरंत माफी भी मांगी. इस मुलाकात का एक बूमरेंग वीडियो शेयर किया है.


वीडियो शेयर करते हुए स्‍मृति ने लिखा- 'कोई मुझे शूट कर दो' जैसा पल था जब एहसास- ''जब जाह्नवी कपूर ने मुझे आंटी कहा और प्‍यारे तरीके से सॉरी बोला." मैंने कहा 'कोई बात नहीं बेटा.' ये आज कल के बच्चे.' इसके साथ ही स्मृति ने इस पोस्ट में #आंटीकिसकोबोला और #टोटलसियापा जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.





आपको बता दें कि जाह्नवी द्वारा स्‍मृति ईरानी को आंटी कहा जाना कोई नई बात नहीं है. स्‍मृति फ‍िल्‍मी बैकग्राउंड से आती हैं और जाह्नवी अक्‍सर उन्‍हें आंटी कहकर ही बुलाया करती हैं. जाह्नवी का ये अंदाज स्‍मृति को भा गया जैसा कि उनके इंस्टा पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है.


स्‍मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम की बात करें तो वो यहां अक्सर ही इपने परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के साथ तस्वीरे और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद है. इससे पहले स्‍म‍ृति ने अभिनेता सैफ अली खान के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी.





मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में सैफ के साथ ली सेल्फी को स्मृति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए 23 साल पुराना राज खोला. इस खूबसूरत सेल्फी को शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, "23 साल पहले दिल्ली से आई एक नौसिखिया को एक राइजिंग स्टार ने बताया था कि किसी भी मुंबई जैसे बड़े शहर में कैसे पांव जमाने हैं. कुछ ऐसे ट‍िप्‍स बताए जिनसे आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. उन्‍हें यकीन था कि ये नौसख‍िया एक दिन स्‍टार बनेगी. इन यादों के लिए शुक्र‍िया सैफ अली खान."





आपको बता दें कि स्‍मृति ईरानी ने 1997 में मिस इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. दो बच्‍चों की मां स्‍मृति ने अपने बचपन के दोस्‍त और उम्र में 10 साल बड़े जुबिन ईरानी से साल 2001 में शादी की थी और आज वह नरेंद्र मोदी सरकार की कद्दावर मंत्री हैं.