Janhvi Kapoor के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 'देवरा' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, फिल्म में Jr NTR संग आएंगीं नजर
Devara: जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल एक्ट्रेस की जूनियर एनटीआर संग मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ से उनका फर्स्ट लुक आज रिवील कर दिया गया है.
![Janhvi Kapoor के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 'देवरा' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, फिल्म में Jr NTR संग आएंगीं नजर Janhvi Kapoor Birthday Jr NTR starrer Devra her firs look revealed also her entry confirm in Ram Charan Film RC16 Janhvi Kapoor के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 'देवरा' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, फिल्म में Jr NTR संग आएंगीं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/7dc499f8737eee585bfea3b87f975b941709710571159209_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devara: जाह्नवी कपूर बुधवार, 6 मार्च को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर एक्ट्रेस के फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए जाह्नवी की तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘देवरा’ से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.
‘देवरा’ से जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक रिवील
जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर ‘ देवरा’ के मेक्स ने एक्स हैंडल पर एक्ट्रेस का सोलो पोज़ देते हुए एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में जाह्नवी कपूर साड़ी पहने हुए और माथे पर बिंदी सहित ट्रेडिशनल चोकर और झुमका पहने नजर आ रही हैं. टीम ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारी प्यारी थंगम, जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!! देवरा ” वहीं जूनियर एनटीआर के कई फैंस ने भी जाह्नवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फिल्म में एक्ट्रेस को देखने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘देवरा’
फिलहाल फिल्म मेकर्स ने अभी तक ‘देवारा’ की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवारा’ अब 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है , “देवरा एक हाई-एंड वीएफएक्स फिल्म है, और आउटपुट में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है. मेकर्स सीन्स के साथ कोई समझौता नहीं करने के बारे में स्पष्ट हैं, क्योंकि दांव बहुत बड़ा है. जूनियर एनटीआर आरआरआर के बाद अगली फिल्म को लेकर भी काफी अलर्ट हैं और एक बड़ा सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं. निर्माता अब 2024 की दूसरी छमाही में 10 अक्टूर को फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट करने की उम्मीद कर रहे हैं.”
रामचरण की फिल्म में भी जाह्नवी की एंट्री हुई कंफर्म
इन सबके बीच जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ देवरा के बाद अब साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. बता दें कि रामचरण की अपकमिंग फिल्म आरसी 16 में भी जाह्नवी कपूर की एंट्री आज कंफर्म हो गई है.
जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म वरुण धवन संग 'बवाल' थी. वहीं वे राजकुमार राव संग 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी नजर आएंगीं. इसके अलावा, जाह्नवी देशभक्ति थ्रिलर 'उलझ' में भी दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का विलेन था इस टीवी एक्टर का बड़ा भाई, ब्लैक फंगस ने ले ली थी जान, छोटा भाई करता है टीवी पर राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)