जान्हवी कपूर ने जब पहनी ब्लू साड़ी... ग्लैमरस अदाएं देखकर ये क्या बोल गए Rumoured Boyfriend...देखें यहां
Janhvi Kapoor Rumoured Boyfriend Orry: 'मिली' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के ग्लैमरस साड़ी अवतार को देख फैंस घायल हो गए. तस्वीरों पर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने कमेंट करके अफवाहों को हवा दे दी है.
![जान्हवी कपूर ने जब पहनी ब्लू साड़ी... ग्लैमरस अदाएं देखकर ये क्या बोल गए Rumoured Boyfriend...देखें यहां janhvi kapoor blue silk saree look got love from Rumoured Boyfriend orry saying are heavens kisses जान्हवी कपूर ने जब पहनी ब्लू साड़ी... ग्लैमरस अदाएं देखकर ये क्या बोल गए Rumoured Boyfriend...देखें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/91a3137a454accf7c60e349594c5c512166747415740177_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Blue Saree Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिली (Mili)' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से एक्ट्रेस ने जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है.
हाल ही में जान्हवी ने ब्लू सिल्क साड़ी में एक फोटोशूट (Janhvi Kapoor Saree Photoshoot) की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों में जान्हवी की खूबसूरती देख फैंस फिदा हो गए. वहीं 'मिली' एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड औरी (Orry) ने भी जान्हवी की खुलकर तारीफ की.
जान्हवी ने मिली के प्रमोशनल इवेंट के लिए ब्लू सिल्क साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया था, उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी, कानों में झमुके, बालों में गजरा, आंखो में काजल और माथे पर बिंदी लगाए जान्हवी कमाल की खूबसूरत लग रही थीं.
जान्हवी के ट्रेडिशनल लुक में फैंस को उनकी मां श्रीदेवी की भी झलक दिखाई दी थी. सोशल मीडिया पर जान्हवी की ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए जान्हवी ने तेलुगु में कैप्शन लिखा था, 'मैं हैदराबाद आकर बहुत खुश हूं, आपके प्यार के लिए धन्यवाद.'
View this post on Instagram
जान्हवी के इस धांसू फोटोशूट पर जहां फैंस जमकर तारीफों के पुल बांध रहे थे, कोई जान्हवी की खूबसूरती तो कोई अदाओं पर दीवाना हो रहा था, वहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस के लिए अपने दिल की बात कह दी. औरी ने जान्हवी की इन फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, 'Are heaven kisses इस कोट का मतलब आसमान की बुलंदियों को छूना है...."
बता दें कि, अदाकारा जान्हवी कपूर को कई बार आउटिंग के दौरान औरी (Orry) के साथ स्पॉट किया गया है, औरी बॉलीवुड में स्टार किड्स के साथ दोस्ती और आउटिंग को लेकर काफी फेमस हैं. हालांकि जान्हवी और औरी के बीच डेटिंग की अफवाहें हैं, लेकिन इस पर दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. मिली के प्रोमोशन पर भी Orry पैपराजी को पोज देते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- कंप्लीट ब्लू..लुक में किसी अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Janhvi Kapoor, 'मिली' की खूबसूरती से नजरें हटाना है मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)