Janhvi Kapoor Boat Party: निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में साथ नजर आएंगे जाह्नवी कपूर और वरुण धवन
फिल्म धड़क से सभी के दिलों को धड़का चुकी जान्हवी कपूर और फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से लाखों दिलों की धड़कन बन चुके वरुण धवन अब जल्द ही फिल्म बवाल में एक साथ नजर आएंगे.
![Janhvi Kapoor Boat Party: निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में साथ नजर आएंगे जाह्नवी कपूर और वरुण धवन Janhvi Kapoor Boat Party Janhvi Happy moments on a boat party with Varun Dhawan wife Natasha Dalal Janhvi Kapoor Boat Party: निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में साथ नजर आएंगे जाह्नवी कपूर और वरुण धवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/a8323513188406291cd67e55bf4d97b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Boat Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2018 में आई फिल्म धड़क से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर थे. इस फिल्म में इन दोनों की कमेस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा. जान्हवी कपूर ने अभी तक कई फिल्में में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि जान्हवी कपूर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने धड़क, गुंजन सक्सेना और रूही जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित भी कर दिया है. अब जल्द ही जान्हवी कपूर फिल्म बवाल में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार हैं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन. कुछ वक्त पहले, जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कि थी, जिसमें वह वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल के साथ मस्ती करती दिखाई दीं.
जान्हवी कपूर ने की फ्रेंड्स के साथ मस्ती - इन दिनों वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग में बीजी हैं. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने कई दोस्तों को टैग किया है. इस तस्वीर में जान्हवी कपूर को वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल के अलावा कई दोस्तों के साथ चिल करते देखा जा सकता है. इस पिक में जान्हवी ने वाइट रंग की ड्रेस पहनी है, जबकि नताशा ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहन रखी है. इस फोटो में जान्हवी सभी के साथ एंज्वॉय करती नजर आई. इस फोटो के कैप्शन पर लिखा है, ‘जेके बोट पॉर्टी !’ इस पॉर्टी की तैयारी जाह्नवी कपूर कई टाइम पहले से कर रही थीं. (हाई-फाइव इमोजी) थैंक यू @janhvikapoor @adityakan @natashadalal08 इस स्टोरी को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने लिखा है कि तनावमुक्त होने के लिए धन्यवाद.
फिल्म बवाल के अलावा जान्हवी कपूर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनकी फिल्म गुडलक जेरी और मिस्टर एंड मिसेज माही शूटिंग चल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)