23 साल की उम्र में जान्हवी कपूर ने खरीदा 39 करोड़ का घर, प्रॉपर्टी के लिए भरी 78 लाख की स्टैम्प ड्यूटी
मुंबई में लग्जरी फ्लैट और घरों की खरीद-फरोख्त का काम देखने वाली लग़्जरी रियल स्टेट ब्रोकर याशिका बताती हैं कि जान्हवी कपूर के इस इलाके में घर लेने की वजह है कि इस इलाके में ज्यादातर सेलिब्रिटीज़ रहते हैं.
मुंबई: लॉकडाउन के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नवंबर और दिसंबर के महीने में रिकॉर्डतोड़ घरों की खरीदारी हुई और ऐसे में मुंबई में तमाम सेलिब्रिटीज़ ने भी महंगी लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. इसमें एक नाम अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर का भी जुड़ गया है. जान्हवी कपूर की उम्र भले ही अभी 23 साल है, कुछ ही फिल्मों से उन्हें खूब शोहरत मिली है, लेकिन इसी बीते दिसंबर में जान्हवी कपूर ने 39 करोड़ रुपये का अपने लिए घर खरीदा है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं.
मुंबई के जुहू इलाके में जान्हवी कपूर ने जिस बिल्डिंग में 39 करोड़ रुपये का घर लिया है, उस बिल्डिंग का नाम अराया है. जान्हवी ने बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें यानी 3 फ्लोर खरीद लिए हैं, जहां वो अपना आशियाना बनाएंगी. घर की कीमत के एवज में जान्हवी कपूर ने इस प्रॉपर्टी के लिए 78 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी फीस भरी है. साथ ही 6 कारों की पार्किंग की जगह ली गई है.
मुंबई में लग्जरी फ्लैट और घरों की खरीद-फरोख्त का काम देखने वाली लग़्जरी रियल स्टेट ब्रोकर याशिका बताती हैं कि जान्हवी कपूर के इस इलाके में घर लेने की वजह है कि इस इलाके में ज्यादातर सेलिब्रिटीज़ रहते हैं. उनके तमाम दोस्त, परिवार और रिश्तेदार इसी एरिया में रहते हैं और शायद यही वजह है कि जान्हवी ने इस प्रॉपर्टी की डील की है.
लग्जरी प्रॉपर्टी ब्रोकर याशिका के मुताबिक बीते नवंबर-दिसंबर में मुंबई के तमाम सेलिब्रिटीज़ ने लग्जरी प्रॉपर्टीज की खरीद-फरोख्त की है, जिनकी कीमत करोड़ों में है. दिसंबर महीने में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 167 करोड़ की प्रॉपर्टी मुंबई के जुहू इलाके में ही खरीदी है. वहीं कुछ महीनों पहले ऋतिक रोशन ने भी करीब 96 करोड़ रुपये का घर मुंबई के वर्सोवा इलाके में खरीदा है. याशिका के मुताबिक इन सब के पीछे वजह है मुंबई में स्टैंप ड्यूटी में दी जा रही छूट और प्रॉपर्टी के गिरे दाम.
ये भी पढ़ें:
चुनाव से पहले ममता को झटका, बंगाल के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा