Mili Shooting: जाह्नवी कपूर ने माइनस 10 डिग्री में की ‘मिली’ की शूटिंग, फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बातें
Janhvi Kapoor On Mili: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आगामी फिल्म ‘मिली’ (Mili) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए चुनौतीपूर्ण बताया है.
Actress Janhvi Kapoor On Mili: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 12 अक्टूबर को इस फिल्म का पोस्टर और टीजर जारी हुआ था. टीजर में जाह्नवी कपूर बिल्कुल एक अलग अंदाज़ में नज़र आई थीं. वहीं 15 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो रौंगटे खड़े कर देने वाला है.
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ‘मिली’ नाम की एक 24 साल की नर्सिंग ग्रेजुएट लड़की का किरदार निभा रही हैं. ‘मिली’ का सपना है कि वो विदेश जाकर नौकरी करें और उसका ये सपना सच भी होने वाला होता है, तभी वो अपने ऑफिस के फ्रीजर रुम में फंस जाती है, जिसका टेंपरेचर माइनस में है. बहरहाल, ‘मिली’ के साथ आगे क्या होता है? क्या उसकी जिंदगी बच पाती? क्या उसके विदेश जाने का सपना पूरा हो पाता? इन सब सवालों का जवाब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिलेगा. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर बात की है.
माइनस 10 डिग्री में की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक खबर की मानें तो ट्रेलर लॉन्च के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने अपने इस किरदार को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार बताया है. उन्होंने कहा- “मिली मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है और मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं! मैं माथुकुट्टी सर की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने पर्दे पर मुझसे इतना अच्छा प्रदर्शन करवाया. हमने माइनस 10 डिग्री में शूटिंग की और बीमार पड़ गए, लेकिन यह सब बहुत संतोषजनक था. मैं सिर्फ अपने माता-पिता को प्राउड करवाना चाहता हूं.”
कब रिलीज हो रही है फिल्म
‘मिली’ (Mili) 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अपोजिट सनी कौशल (Sunny Kaushal) हैं. इस फिल्म का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर (Mathukutty Xavier) कर रहे हैं. वहीं जाह्नवी के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) इस फिल्म के निर्माता है. बता दें, ये बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड पहली फिल्म है, जिसमें जाह्नवी नज़र आने वाली हैं.