जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी शादी का सीक्रेट प्लान डिस्क्लोज किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आखिर वो अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में क्या सोचती हैं और उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी उनके बारे में क्या सोचती थी. हाल ही में मैगजीन ब्राइडल से बात करते हुए जाह्नवी अपनी इस ड्रीम वेडिंग के बारे में बात की है.
जाह्ववी कपूर ने इस दौरान ये भी बताया कि वो अपनी शादी में क्या पहनने वाली हैं. जाह्नवी ने बताया ''मैं चाहती हूं कि मेरी शादी रियल हो और एक निजी समारोह हो. मैं चाहती हूं मेरी शादी का फंक्शन मेरे जैसा होना चाहिए. मैं कोई बड़ी और फैंसी शादी नहीं करना चाहती. मैं पहले से ही जानती हूं कि मैं अपनी शादी में क्या पहनने वाली हूं और वो कैसी होने वाली है.''
जाह्नवी ने कहा कि उनकी शादी एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में होगी और वो तिरुपति में शादी करेंगी. उन्होंने कहा, ''मेरी शादी तिरुपति में होगी और मैं अपनी शादी में कांजिवरम जरी सिल्क की साड़ी पहनुंगी. शादी के बाद वहां खूब जश्न होगा जिसमें मेरी पसंद के सारे साउथ इंडियन फूड आइटम होंगे. इसमें इडली , सांभर, दही चावल और खीर शामिल हैं.''
वहीं अपने लाइफ पार्टनर को लेकर जाह्नवी ने कहा, ''वो बेहद टैलेंटेड होना चाहिए, साथ ही अपने काम को लेकर उसमें जुनून होना चाहिए. मैं उसे जानने के लिए उत्सुक हों. साथ ही सेंसऑफ ह्यूमर भी बहुत जरूरी है. इसके अलावा वो मुझे पागलों की तरह प्यार करता हो.''
आपको बता दें कि जाह्नवी की मम्मी और बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी साउथ इंडियन थी. जिसके चलते जाह्नवी साउथ इंडियन कल्चर के बेहद करीब हैं. वहीं, बोनी कपूर की बात करें तो वो पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अब जाह्नवी कपूर की शादी में क्या खास होगा और वो कब शादी करेंगी इसके लिए तो फैंस को अभी इंतजार करना होगा.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही जाह्नवी कपूर जल्द ही कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक फाइटर पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी.