Mili Box Office Day 4: पहले मंडे टेस्ट में फ्लॉप हुई जाह्नवी कपूर की 'मिली', चौथे दिन कमाए महज इतने
Janhvi's Mili Day 3: जाह्नवी कपूर की 'मिली' से दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं, जो कि रिलीज के बाद फिकी पड़ती दिख रही है. फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो चुके हैं. ऐसे में जानें फिल्म ने कितने की कमाई की है.
![Mili Box Office Day 4: पहले मंडे टेस्ट में फ्लॉप हुई जाह्नवी कपूर की 'मिली', चौथे दिन कमाए महज इतने janhvi kapoor film mili box office collection day 4 early trends reports Mili Box Office Day 4: पहले मंडे टेस्ट में फ्लॉप हुई जाह्नवी कपूर की 'मिली', चौथे दिन कमाए महज इतने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/b2f0663f02a0705caa41f0bcebd131921667868802574353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor's Mili Box Office Day 4: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' के ट्रेलर को देख उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि, अपने कछुए जैसी चाल के कारण फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. अच्छी एक्टिंग के बावजूद एक्ट्रेस की फिल्म लोगों को सिनेमाघर तक खींचने में नाकाम नजर आ रही है. फिल्म के रिलीज को 4 दिन हो चुके हैं.
चौथे दिन 'मिली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
4 नवंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'मिली' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी नहीं रही. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन 62 लाख रुपये ही रहा. वहीं, तीसरे दिन भी फिल्म अपने खाते में केवल 64 लाख रुपये ही जुटा सकी. जाहिर है जब वीकेंड पर फिल्म के आंकड़े ऐसे रहे हैं, तो आगे इजाफे की उम्मीद करना फिजूल ही है.
बता दें कि फिल्म के चौथे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है और अपने पहले सोमवार को फिल्म अपना दम तोड़ती दिखी है. रिपोर्ट्स और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट मंडे महज 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 2 करोड़ के आसपास पहुंचती है.
मलयालम फिल्म की रीमेक है 'मिली'
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिली' जाह्नवी कपूर की पहली सर्वाइवल फिल्म है, जिसे दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर ने काफी मेहनत की है. उन्हें शूटिंग के दौरान लगभग 4 बार चोटें आईं और लगभग 14-15 घंटे फ्रीजर में रहना पड़ा है. यह फिल्म मलयालम थ्रिलर 'हेलेन' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें जान्हवी कपूर के साथ सनी कौशल स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- माथा चूमकर...गले लगाकर! बहन को विदा करते हुए रो पड़े Shaoaib Ibrahim, भाभी दीपिका कक्कड़ भी हुईं भावुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)