Mili Teaser: फ्रिजर रुम में फंसी अपनी जिंदगी को बचाने की कोशिश में दिखीं जाह्नवी कपूर, ‘मिली’ का टीजर रिलीज
Janhvi Kapoor Film Mili Teaser: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अगली फिल्म ‘मिली’ (Mili) का टीजर जारी हो गया है. एक्ट्रेस फ्रीजर में बंद अपनी जिंदगी को बचान की कोशिश में लगी हैं.

Janhvi Kapoor Film Mili Teaser Out: साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने के बाद बहुत ही कम समय में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी एक बेहद ही अच्छी पहचान बनाई है. जुलाई में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सरहाना हुई थी. वहीं अब उनकी अगली फिल्म ‘मिली’ (Mili) का भी टीजर सामने आ चुका है.
आज यानी 12 अक्टूबर को जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पहले एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो हंसते हुए नज़र आई. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘एक घंटे में इसकी जिंदगी बदलने जा रही है.’ एक घंटे के बाद जाह्नवी ने एक और पोस्टर शेयर किया जिसमें वो काफी डरी हुई नज़र आईं. वहीं उसके बाद अब ‘मिली’ का टीजर भी जारी कर दिया गया है.
जिंदगी को बचाते दिखीं जाह्नवी
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर 24 साल की एक नर्सिंग ग्रेजुएट लड़की ‘मिली नौडियाल’ का किरदार निभा रही हैं. सामने आए इस टीजर में जाह्नवी कपूर एक फ्रीजर रुम में बंद नज़र आ रही हैं. ठंड से परेशान वो हाथों को मलकर गर्मी पाने की कोशिश में लगी हैं. उनकी सांसें फुल रही है और वो किसी तरह अपनी जिंदगी को बचाने की कोशिश में जुटी हैं. टीजर में विकी कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) की भी झलक देखने को मिल रही है, जो इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड के रोल में हैं. टीजर में जाह्नवी कपूर का अंदाज़ देख मालूम होता है कि ये फिल्म काफी सस्पेंसफुल और थ्रिलिंग होने वाली है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मिली (Mili) साल 2019 में आई मलयामल फिल्म ‘हेलेन’ (Helen) की हिंदी रीमेक है. ये फिल्म जाह्नवी कपूर के पिता और जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के प्रोडक्शन में बन रही है. वहीं ऐसा पहली बार है जब जाह्नवी (Janhvi Kapoor) अपने पिता के प्रोडक्शन की फिल्म में नज़र आने वाली है. ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
कपिल शर्मा ने परिणिति से मांगी रोमांस की ट्रेनिंग...हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए सभी कलाकार
हुमा और सोनाक्षी की फिल्म 'डबल एक्सएल' का ट्रेलर रिलीज, शिखर धवन को देख एक्साइटेड हुए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

