मुंबई: जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अब डेब्यू से पहले उन्होंने ‘वोग इंडिया’ मैगजीन को अपनी जिंदगी का पहला इंटरव्यू दिया है. जाह्नवी के इस पहले इंटरव्यू को मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने किया है. इस दौरान जाह्नवी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ से परदा उठाया है.


इंटरव्यू में जाह्नवी ने इस बात का भी जिक्र किया कि बॉलीवुड में वो किन्हें पसंद करती हैं. जाह्नवी ने कहा कि उन्हें राजकुमार राव, धनुष और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पसंद हैं.  जाह्नवी ने कहा, “वो बहुत अच्छे हैं! मैं उन लोगों की तरफ आकर्षित होती हूं जो मुझे अपनी अदाकारी में डुबो देते हैं, और ये सभी अभिनेता बेहतरनी हैं. जाह्नवी ने इस बात का भी जिक्र किया कि वो राजकुमार राव की तस्वीरों पर सिर्फ इसलिए कमेंट किया करती थीं ताकि वो उन्हें नोटिस करें.



जाह्नवी ने कहा, “शायद मुझे ये बात नहीं कहनी चाहिए लेकिन ‘बरेली की बर्फी’ देखने के बाद मैं सच में चाहती थी कि राजकुमार राव मुझे नोटिस करें, इसलिए मै उनकी हर तस्वीर पर कमेंट किया करती थी. वो इकलौते ऐसे इंसान हैं, जिनसे मैंने तस्वीर खिंचवाने के लिए पूछा था.


यही नहीं इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर भी कई बातें कहीं. इंटरव्यू के दौरान जब करण जौहर ने जाह्नवी से कहा, "श्रीदेवी के गुज़रने के बाद जब मैंने देखा कि पूरा परिवार एक साथ आ गया है तो मैं काफी इमोशनल हो गया था. इस पर जाह्नवी ने कहा, "इसने हमें सुरक्षित फील करवाया, मुझे लगता है पापा (बोनी कपूर) को भी. इसने हमें एक साथ बांध दिया. हमने मां को खोया है और मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी इस नुकसान से कभी उबर पाएगा."


आपको बता दें कि जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पहले वोग इंडिया के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है. जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ये मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक है जिसको करण जौहर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे. फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.