Janhvi Kapoor Mili: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली अपनी पहली सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे महीने भर की फिल्म की शूटिंग ने उनके फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित किया था. बता दें कि जाह्नवी फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो घंटों तक स्टोरेज फ्रीजर में फंस जाती है.


मलयालम हिट हिट ‘हेलेन’ की हिंदी रीमेक है ‘मिली’
मथुकुट्टी जेवियर के डायरेक्शन में बनी ‘मिली’ फिल्म मेकर की 2019 की मलयालम हिट ‘हेलेन’ की हिंदी रीमेक है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये फिल्म ‘मिली’ के रूप में जाह्नवी के संघर्षों को दर्शाती है, जो एक फ्रीजर के अंदर जिंदा रहने के लिए वक्त से लड़की है. एक्ट्रेस के मुताबिक  फिल्म की टीम ने एक स्पेशल फ्रीजर बनाया था, जहां उन्होंने 20 दिनों के लिए शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शूटिंग की थी.


फिल्म ने मेंटल हेल्थ को किया प्रभावित
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए जाह्नवी कहती हैं , "मुझे याद है कि यह (फिल्म) मेरी मेंटल हेल्थ पर वास्तविक प्रभाव डाल रही है क्योंकि मैं शूटिंग खत्म करने के बाद घर वापस आ जाती थी और मैं सो जाती थी और सपना देखती कि मैं अभी भी फ्रीजर में हूं. मैं बीमार पड़ गई थी और दो-तीन दिनों तक मुझे पेन किलर भी लेनी पड़ी थी. यहां तक ​​कि डायरेक्टर की भी तबीयत खराब हो गई थी.






फिल्म के लिए 7.5 किग्रा वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था
जान्हवी कहती हैं, "अगर आप अपने दिन के 15 घंटे फ्रीजर में बंद माहौल में रोते हुए बिताते हैं, तो कभी-कभी चूहे के साथ जो आपकी उंगलियों को कुतरता रहता है, यह निश्चित रूप से ग्लैमरस नहीं हो सकता है." वह यह भी कहती हैं कि उन्हें फिल्म के लिए 7.5 किग्रा वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था.






कब रिलीज होगी ‘मिली’
जाह्नवी के अलावा फिल्म ‘मिली’ में सनी कौशल और मनोज पाहवा भी काफी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें कि जाह्नवी का अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहला प्रोफेशनल कोलैबोरेशन है.फिल्म 4 नवंबर  2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जाह्नवी ‘मिली’ के बाद ‘बावल’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें:-पहले सलमान खान और अब Shah Rukh Khan से KRK ने मांगी माफी, लेकिन इस वजह से होना पड़ गया ट्रोल