Janhvi Kapoor Roohi: जाह्नवी कपूर अपने बॉलीवुड करियर में कई जॉनर में काम कर चुकी हैं. उन्होंने हॉरर-कॉमेडी भी की है. साल 2021 में जाह्रवी कपूर और राजकुमार राव की रूही आई थी. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ जाह्नवी ने अपने डांस नंबर से सभी को चौंका दिया था. जाह्नवी का डांस नंबर नदियों पार फिल्म से भी ज्यादा छा गया था. जाह्नवी की फिल्म रूही को अब 4 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के 4 साल पूरे होने पर जाह्नवी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि नदियों पार से कैटरीना कैफ का कनेक्शन हैं.
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर नदियों पार के बिहाइंड द सीन्स की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. जाह्नवी के पोज देखकर हर कोई चौंक रहा है.
ऐसे की थी शूटिंग
जाह्नवी ने अपने पोस्ट में लिखा- 'रूही के 4 साल और मेरा पहला सोलो डांस नंबर. मैं एक बच्ची थी. इस गाने को लेकर बहुत नर्वस थी. मैंने यह भी नहीं सीखा था कि कड़ी रोशनी में बिना आंखें सिकोड़े कैसे अपनी आंखें खुली रखूं. गुडलक जेरी की शूटिंग के बीच 3 दिनों तक रिहर्सल की, जीएलजे के लिए पूरी रात पटियाला में शूटिंग की, सुबह पैक अप के बाद फ्लाइट ली, उस रात नदियों पार की शूटिंग की और बिना सोए 7 घंटे में गाना खत्म किया और उसी दिन जेरी को फिर से शुरू करने के लिए तुरंत वापस आ गई. 3 दिन की बिना सोए मैराथन, बस यही उत्साहित मैं ऑडियन्स के सामने रहूंगी.'
कैटरीना कैफ से है खास कनेक्शन
जाह्नवी ने आगे लिखा- मजेदार बात ये हैं कि ये शिमरी ड्रेस सिर्फ एक दिन में बना था. हेयर, मेकअप, डांस, वार्डरोब सभी के पीछे की इंस्पिरेशन आइकॉनिक कैटरीना कैफ हैं.
जाह्नवी के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डॉल की तरह लग रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा- मेरी क्रश.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: 'शोले' से 'बागबान' तक, इन फिल्मों में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार, ब्लॉकबस्टर रहे गाने