बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखने के बाद जान्हवी कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है. फिल्म को लेकर जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ को लेकर सोशल मीडिया पर इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं.


बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने कहा कि लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह ‘असाधारण’ ना हो. उन्होंने कहा, “आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे. मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तबतक स्वीकार नहीं करेंगे जबतक मैं कुछ खास ना करुं. यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए.”


फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल ट्रेलर’ का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं. ये टिप्पणियां फिल्म पर नहीं बल्कि उन मुद्दों पर थी जिसने हिंदी फिल्म उद्योग में ध्रुवीकरण ला दिया है. यह पूछे जाने पर कि वह इस बहस को कैसे ले रही हैं तो जान्हवी ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है.


यहां देखिए गुंजन सक्सेना का ट्रेलर-





12 अगस्त को होगी स्ट्रीम


‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. यह 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. उल्लेखनीय है यह फिल्म पहले 13 मार्च, 2020 को सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी, फिर कोविड-19 के दौरान फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था, और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.


सोनू सूद से ट्विटर पर लड़के ने मांगा PS4 गेम, एक्टर ने कहा- 'कुछ किताबें लो और पढ़ो'