Janhvi Kapoor का खुलासा, इस वजह से अब तक नहीं मिल पाईं Sonam Kapoor के बेटे से
Janhvi Kapoor On Sonam Kapoor Son: जाह्नवी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अब तक सोनम कपूर के बेटे वायु से नहीं मिल पाईं हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
![Janhvi Kapoor का खुलासा, इस वजह से अब तक नहीं मिल पाईं Sonam Kapoor के बेटे से Janhvi Kapoor on meeting with sonam Kapoor new born baby vayu said I di not meet ye Janhvi Kapoor का खुलासा, इस वजह से अब तक नहीं मिल पाईं Sonam Kapoor के बेटे से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/61a0b9f68499e79e5b9f70c5eca916c31667301623223464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor On Sonam Kapoor Son Vayu: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. सोनम कपूर ने 20 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने वायु (Vayu) रखा है.
वायु के जन्म के बाद कपूर परिवार के सारे लोग काफी खुश नजर आए और कपूर खानदान में जश्न जैसा माहौल था. हालांकि इसी बीच जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया है कि वो अब तक वायु से नहीं मिली हैं.
जाह्नवी कपूर और सोनम कपूर एक दूसरे की कजिन सिस्टर हैं, इस हिसाब से जाह्नवी वायु की मासी लगती हैं. सोनम कपूर ने अब तक अपने बेटे के चेहरा नहीं दिखाया है. वहीं इसी बीच ईटाम्स को दिए एक इंटरव्यू में जाहन्वी से पूछा गया है कि, “वायु का चेहरा किससे ज्यादा मिलता है उनकी मां से या फिर पिता से?”
वायु से अब तक नहीं मिली सोनम
इस सवाल का जवाब देते हए जाह्नवी कपूर ने कहा- ‘सच कहूं तो अब तक मैं वायु से नहीं मिली हूं. मैं शूटिंग में व्यस्त थी, मैं बहुत ज्यादा ट्रेवलिंग कर रही थी. मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और उसे रिस्क में नहीं डालना चाहती थी. आराम से जाऊंगी.” बहरहाल, वायु का चेहरा सोनम कपूर से ज्यादा मिलता है या फिर आनंद आहूजा से ये तो वायु का फेस रिवील होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं जाह्नवी कपूर
अगर बात जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्कफ्रंट की करें तो 4 नवंबर को उनकी फिल्म ‘मिली’ (Mili) रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ विकी कौशल के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें जाह्नवी के किरदार को देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)