श्रीदेवी की मौत से पहले जाह्नवी कपूर ने मां से कही थी ये बात, पढ़कर आपकी आंखें हो जाएंगी नम
Janhvi Last Words With Sridevi: श्रीदेवी की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था. उनकी बेटी जाह्नवी कपूर पूरी तरह से टूट गई थीं. तो आइए जानते हैं कि आखिरी बार उनकी मां से क्या बात हुई थी...

Janhvi Last Words With Sridevi: हिंदी सिनेमा की पहली लेडीस्टार श्रीदेवी भले आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे चांदनी बनकर हमेशा अपने फैंस के दिनों में जिंदा रहेंगी. उनकी अचानक मौत की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया था. पूरी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया था.
श्रीदेवी की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था
वहीं उनकी फैमिली सदमे में थी और खासकर एक्ट्रेस की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर. वे बुरी तरह से टूट चुकी थीं. जाह्नवी अपनी मां के बेहद करीब थीं. वहीं जब श्रीदेवी की मौत हुई, तब जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थी. जाह्नवी ने बताया था कि मां मेरी फिल्म को लेकर काफी एक्साइडेट थीं.
मां के जाने के बाद बन गईं धार्मिक
एक्ट्रेस ने खुद बताया कि उनकी मां के जाने के बाद आस्था की तरफ उनका झुकाव बढ़ गया है. HT Brunch को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा था कि मेरी मां बहुत धार्मिक थी और मुझे लगता है उनके जाने के बाद मैं भी बहुत ज्यादा धार्मिक हो चुकी हूं. भक्ति पर विश्वास करने लगी हूं.'
श्रीदेवी की मौत से पहले जाह्नवी ने मां से कही ये बात
जाह्नवी ने ये भी बताया था कि श्रीदेवी की मौत से पहले उनके साथ उनकी आखिरी बात क्या हुई थी. वोग को दिए इंटरव्यू में धड़क एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे दूसरे दिन फिल्म की शूटिंग पर जाना था और मुझे नींद नहीं आ रही थी. मैं मां के कमरे में गई और कहा कि आप मुझ सुला दो. लेकिन वो पैकिंग में बिजी थीं. वे अगले दिन दुबई जाने वाली थीं. जब वो मेरे रूम में आई मैं तब तक मैं आधी नींद में थी. लेकिन उन्होंने फिर भी अपना हाथ मेरे सिर पर रखा और सहलाया.'
View this post on Instagram
इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं. बता दें कि इस फिल्म के दो पार्ट्स आएंगे. पहला पार्ट इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

