Janhvi Kapoor On Mili Challenges: साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ के जरिए अपना बॉलवुड डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. वहीं एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं. पिछले कुछ समय से जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ (Mili) को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच अब जाह्नवी ने बताया है कि ये फिल्म उनके लिए कितना मुश्किल था.
15 अक्टूबर को मिली का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें जाह्नवी के किरदार को देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे. ट्रेलर में वो एक फ्रीजर रुम में बंद माइनस डिग्री टेंपरेचर के बीच जिंदगी की जंग लड़ते नजर आई थीं. वहीं ट्रेलर लॉन्च के बाद इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग माइनस डिग्री में की है. वहीं अब उन्होंने बताया है कि एक्टर के तौर पर उनके लिए ये फिल्म कितनी चैलेंजिंग थी.
जाह्नवी के लिए कितनी चैलेंजिंग थी ‘मिली’
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म से जुड़े पैपराजी के सवालों का जवाब दिया है. उनसे पूछा गया कि एक एक्टर के तौर पर उनके लिए ये कितना चैलेंजिंग था? इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी ने कहा, “बहुत चैलेंजिंग था, अगर आपको 20 दिन के लिए माइनस 15 डिग्री के फ्रीजर में बंद कर दूं तो चैलेंजिंग तो होगा ना, मेरे लिए ये उतना चैलेंजिंग था.”
सनी कौशल भी आने वाले हैं नजर
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग ‘मिली’ (Mili) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अपोजिट अभिनेता सनी कौशल (Sunny Kaushal) हैं. अब देखना होगा कि रिलीज के बाद इस फिल्म का लोगों के ऊपर कैसा जादू चलता है?
यह भी पढ़ें-