मां Sridevi को याद कर भावुक हुईं Janhvi Kapoor, फोटो शेयर कर लिखा- 'जहां भी जाती हूं बस तुम्हें ही ढूंढती हूं...'
Janhvi Kapoor Remembering Sridevi: जाह्नवी कपूर 5 साल बीत जाने के बाद भी अपनी मां श्रीदेवी की मौत के दर्द से उभर नहीं पा रही हैं. श्रीदेवी की पुण्यतिथि से पहले उन्होंने उन्हें याद किया.
![मां Sridevi को याद कर भावुक हुईं Janhvi Kapoor, फोटो शेयर कर लिखा- 'जहां भी जाती हूं बस तुम्हें ही ढूंढती हूं...' Janhvi Kapoor pens a heartbreaking note for late mother Sridevi मां Sridevi को याद कर भावुक हुईं Janhvi Kapoor, फोटो शेयर कर लिखा- 'जहां भी जाती हूं बस तुम्हें ही ढूंढती हूं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/138e5d4168ee0bc448c22c3e8e97dd681676977960461368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Remembering Sridevi: जाह्नवी कपूर 5 साल बीत जाने के बाद भी अपनी मां श्रीदेवी की मौत के दर्द से उभर नहीं पा रही हैं. श्रीदेवी की पुण्यतिथि से पहले उन्होंने उन्हें याद किया. बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी का पांच साल पहले 24 फरवरी को निधन हो गया था. अब मां को याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर मम्मी श्री देवी के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो आज भी उन्हें ढूंढती हैं. उन्होंने लिखा, "मैं अभी भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मां, फिर भी मैं वह सब कुछ करती हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित कर रही हूं. मैं जहां भी जाती हूं, और जो कुछ भी करती हूं- यह आपके साथ शुरू और खत्म होता है.''
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभिनेता नरोत्तम चंद्रवंशी ने सलाह देते हुए लिखा, "अगली बार जब आप सेट पर जाएं, तो शॉट में अपना 200% दें, यह उनका पहला प्यार था, परफॉर्म ऐसे करें जैसे वह आपको देख रही हो और आपको अपना सर्वश्रेष्ठ न देने के लिए डांट रही हो, एक शॉट दें कि लोग उसे आप में देखें, प्रदर्शन करें जैसे वह अभी भी जीवित है, आपके अंदर.''
View this post on Instagram
श्रीदेवी की मौत से उबरने के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'धड़क' की शूटिंग ने उन्हें हिम्मत दी. उन्होंने कहा, "यह एक आसान अनुभव नहीं रहा है. मेरे काम और मेरे परिवार ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी है. अगर यह 'धड़क' के सेट पर वापस आने या अभिनय करने में सक्षम नहीं होता, तो मुझे लगता है कि यह अब की तुलना में बहुत कठिन होता. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे फिल्म में काम करने और अभिनय करने का मौका मिला.''
बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी, 2018 को दुबई में निधन हो गया था. इस खबर के टूटने के बाद, फिल्म बिरादरी और उनके काम की प्रशंसा करने वाले लाखों लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. जाह्नवी कपूर ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से अभिनय की शुरुआत की. यह श्रीदेवी की मृत्यु के कुछ महीनों बाद रिलीज़ हुई थी.
यह भी पढ़ें- Javed Akhtar ने पाकिस्तान को दिलाई 26/11 की याद, कहा- भारतीय शिकायत करें तो इस पर नाराजगी क्यों...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)