जब डॉक्टर के मना करने के बावजूद श्रीदेवी ने छोड़ दिया था नॉनवेज, पति Boney Kapoor के लिए किया था ऐसा फैसला
Janhvi Kapoor On Sridevi: जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी मां श्रीदेवी को याद करती हैं और उनसे जुड़ी बातें करना पसंद करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां को लेकर एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है.
![जब डॉक्टर के मना करने के बावजूद श्रीदेवी ने छोड़ दिया था नॉनवेज, पति Boney Kapoor के लिए किया था ऐसा फैसला janhvi kapoor recalls when sridevi stop eating nonveg for boney kapoor to quit his smoking जब डॉक्टर के मना करने के बावजूद श्रीदेवी ने छोड़ दिया था नॉनवेज, पति Boney Kapoor के लिए किया था ऐसा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/6fa6cbd95985bf73d320be417612e2f71666786716921353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Sridevi Risked Her Life For Boney Kapoor: जाह्नवी कपूर ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी झलक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी में मिलती है. जाह्नवी इस बात से गर्व तो महसूस करती ही हैं, साथ ही अक्सर मौका मिलने पर अपनी मां से जुड़ी बातें करना पसंद करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर एक चौंकाने वाली बात साझा की है.
बोनी कपूर की इस आदत से परेशान रहती थीं श्रीदेवी
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने पिता की सिगरेट की आदत के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे वह और उनकी खुशी कपूर अपने पापा की सिगरेट छुड़ाने की कोशिश करती थीं. दोनों बहनें मिलकर उनके सिगरेट नष्ट कर दिया करती थीं. उनके मुताबिक, दोनों बहनें मिलकर या तो सिगरेट को काट देती थीं या सिगरेट में टूथपेस्ट डाल देती थीं. यही नहीं, बोनी कपूर की इस आदत से दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी परेशान रहती थीं.
सिगरेट छुड़वाने के लिए श्रीदेवी ने दांव पर लगाई थी अपनी जान
जाह्नवी कपूर बात करेत हुए आगे कहा 'उनकी इस आदत की वजह से मां (श्रीदेवी) से भी उनकी काफी तकरार होती थी. उनके मुताबिक, एक समय ऐसा आया था जब डॉक्टर के मना करने के बावजूद श्रीदेवी ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था. डॉक्टर ने कहा था कि श्रीदेवी की कमजोर सेहत के कारण उन्हें नॉनवेज खाना जरूरी था, लेकिन वो बोनी कपूर की सिगरेट छुड़ाना चाहती थीं इसलिए वो वेजिटेरियन बन गईं, उन्होंने कहा मैं नॉनवेज नहीं खाऊंगी, जब तक तुम स्मोकिंग नहीं छोड़ते'
इसके आगे जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनके पिता करीब चार-पांच साल पहले यानी श्रीदेवी के निधन के बाद इस आदत को छोड़ चुके हैं. बात जाह्नवी के वर्क फ्रंट की करें तो जल्द ही वह एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म मिली के प्रमोशन में जुटी हैं. बता दें कि 'मिली' के जरिए पहली बार अपने पिता के साथ स्पेस शेयर करेंगी.
यह भी पढ़ें- The Immortal Ashwatthama में इस वजह से रिप्लेस हुईं सारा अली खान! इस एक्ट्रेस के नाम की है चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)