ये वीडियो श्रीदेवी के ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. ये वीडियो किसने शेयर किया है ये कह पाना तो मुश्किल है लेकिन यकीनन ये उनके परिवार या किसी करीबी ने ही पोस्ट किया है. इस वीडियो में श्रीदेवी अपने मां बनने के अनुभव से लेकर मां बनने के बाद की जिम्मेदारियां तो बता ही रही हैं. साथ ही वो ये भी बता रही हैं कि जब वो छोटीं थी वो कैसी थी.
यहां देखें वीडियो
बेटी जाह्नवी ने किया मां को याद
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने मदर्स डे के मौके पर दिवंगत मां श्रीदेवी को याद किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीदेवी के साथ की एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर जाह्नवी के बचपन की है. इसमें छोटी सी जाह्नवी के साथ मां श्रीदेवी खड़ी नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि जल्द ही जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' रिलीज होने वाली है. श्रीदेवी पहले तो नहीं चाहती थी कि जाह्नवी एक्ट्रेस बने लेकिन बाद में वो राजी हो गई थी. श्रीदेवी जाह्नवी की पहली फिल्म को लेकर खासा उत्साहित थीं. बताय़ा जाता है कि जब श्रीदेवी दुबई में थी तो बेटी जाह्नवी के लिए ही शॉपिंग करने के लिए रुकी थी. कुछ ही दिन बाद जाह्नवी का बर्थडे आने वाला था, लेकिन वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था.