Janhvi Kapoor Romance With Shikhar Pahariya: जाह्नवी कपूर ने भले ही कभी शिखर पहाड़िया संग अपने रिश्ते की बात खुलेआम न कबूली हो, लेकिन वह कई मौकों पर इस बात का सबूत देती रही हैं, कि दोनों डेट कर रहे हैं. कभी तिरुपति दर्शन के वक्त, कभी कपिल के शो में तो कभी Sikhu के नाम के पेंडेंट के साथ और अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में. जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ शिखर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं. इसको जाह्नवी ने बेस्ट वीकेंड बताया है.
इटली में शिखर संग पहुंची थीं जाह्नवी
अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए मशहूर जाह्नवी कपूर अनंत और राधिका के इटली वाले प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पहुंचीं थीं. उन्होंने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वह बहुत खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. पहली फोटो में जाह्नवी रेड और व्हाइट मिनी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जाह्नवी शिखर और अपने कई दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह खुले आसमान के नीचे पोज दे रही हैं.
शिखर का हाथ पकड़े खुलेआम घूमती दिखीं जाह्नवी
इन फोटोज में जाह्नवी की दो फोटोज शिखर पहाड़िया के साथ भी हैं, लेकिन दोनों फोटोज ब्लर हैं. इसमें शिखर और जाह्नवी एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटोज में दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं. इस दौरान जाह्नवी ने फ्लोरल येलो कलर की स्लीवलेस ड्रेस कैरी की है. इसके अलावा वह ब्लैक खूबसूरत की ड्रेस में नदी के किनारे पोज देती दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने नेचर की खूबसूरती को दिखाते हुए नदी, पेड़ और बादल की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
जाह्नवी की फोटोज पर सेलेब्स के कमेंट्स
फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, यह सबसे अच्छी वीकेंड रहा. प्यार और मेमोरीज के लिए शुक्रिया. फोटोज शेयर करते ही एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर कमेट्स की बाढ़ आ गई. ऑरी से लेकर शनाया कपूर तक सभी ने कमेंट करके प्यार लुटाया है.
शिखर को खाना खिलाते जाह्नवी का वीडियो वायरल
इससे पहले इटली के रोम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें शिखर और जाह्नवी को साथ में देखा गया था. उस वीडियो में जाह्नवी कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के क्रूज प्री-वेडिंग गाला में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को खाना खिलाती नजर आ रही थीं.