Janhvi Kapoor Rumoured Boyfriend: शुक्रवार को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए. मुकेश अंबानी के इस खास इवेंट में प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी शिरकत की. सेलेब्स की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya), बोनी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं.
रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड ने बोनी कपूर के साथ खिंचवाई फोटो
वीडियो में देखा जा सकता है कि बोनी कपूर के साथ जाह्नवी कपूर के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया पैपराजी के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बोनी कपूर ग्रे कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं. वहीं, व्हाइट शर्ट , ग्रीन जैकेट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. हालांकि, इस इवेंट में जाह्नवी कपूर भी शामिल हुई थीं, लेकिन उन्होंने पैपराजी के सामने पोज नहीं दिए थे.
शिखर ने रोमांटिक अंदाज में जाह्नवी को किया बर्थडे विश
पिछले महीने शिखर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक अंदाज में जाह्नवी कपूर को बर्थडे विश किया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें शिखर और जाह्नवी कपूर का चेहरा नहीं दिख रहा था. दोनों चांदनी रात में समंदर बीच के किनारे पर खड़े हुए दिखाई दिए. शिखर ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की थी.
मालूम हो कि जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया को पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ कई बार स्पॉट किया गया है. हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर पब्लिकली मुहर नहीं लगाई है.
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बहुत जल्द 'एनटीआर30' (NTR 30) फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म से वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा उनके पास 'बवाल', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
यह भी पढ़ें-YRKKH Preview: अक्षरा के इस कदम से बिखर जाएंगी कई जिंदगियां, क्या अबीर का इलाज कर पाएगा अभिमन्यु?